जारी एशिया कप 2025 में स्पिनर कुलदीप यादव की कमाल की गेंदबाजी के सामने, यूएई की पारी भारतीय टीम के खिलाफ सिर्फ 57 रनों पर सिमट गई है। गौरतलब है कि टूर्नामेंट का दूसरा मैच आज 10 सितंबर, बुधवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो भारतीय गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया। हालांकि, मैच में यूएई की शुरुआत शानदार रही। टीम ने पहले तीन ओवरों में तेज शुरुआत की।
लेकिन, इसके बाद जब जसप्रीत बुमराह ने आलीशान शरफू को चौथे ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड किया, तो उसके बाद तो मानों विकेट्स की झड़ी सी लग गई। टीम के बाकी 9 विकेट सिर्फ 31 रनों के भीतर ही गिर गए।
कुलदीप यादव ने झटके चार विकेटभारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने कुलदीप को यूएई की पारी का 7वां ओवर करने बुलाया और उन्होंने इस ओवरों में सिर्फ चार सिंगल दिए। इसके बाद उन्होंने पारी के 9वें और अपने दूसरे ओवर में गेंद से कहर बरपाया।
ओवर की पहली चौथी व आखिरी गेंद पर कुलदीप ने विकेट हासिल किए, और यूएई की बल्लेबाजी को बैकफुट पर धकेल दिया। यूएई की टीम टीम इंडिया की शानदार स्पिन गेंदबाजी के सामने पूरे ओवर बल्लेबाजी भी नहीं कर सकी। पूरी टीम 13.1 ओवरों में सिर्फ 57 रनों पर सिमट गई।
कुलदीप के अलावा भारत की ओर शिवम दुबे को 3, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल व वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला। तो यूएई की ओर से आलीशान शरफू ने 22 तो कप्तान मुहम्मद वसीम ने 19 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा बाकी ओर कोई खिलाड़ी दोहरे अंक के स्कोर में नहीं पहुंच पाया।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि यूएई को 57 रनों पर समेटने के बाद, टीम इंडिया इस टारगेट को कितनी जल्दी हासिल कर पाती है?
First wicket:👏
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) September 10, 2025
Second wicket: 👏👏
Third wicket: 👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏pic.twitter.com/4lbI752X0a
You may also like
भारत के किस राज्य` के लोग देते हैं सबसे ज्यादा गाली? टॉप-10 राज्यों की लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप
बाइक इंजन में आ` रही है आवाज तो हो सकती हैं ये 5 कारण
गोल मटोल सा दिखने` वाला यह फल करेगा छमा छम पैसों की बरसात छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानी
पीएम मत्स्य संपदा योजना से हरिद्वार के किसान की बढ़ी आय, भूदेव सिंह ने प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद
पीएम मत्स्य संपदा योजना से हरिद्वार के किसान की बढ़ी आय, भूदेव सिंह ने प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद