9 सितम्बर सेएशिया कप 2025 की शुरुआत होने वाली है जिसके लिए भारत को अभी तक स्पॉन्सर नहीं मिले है। भारत के पुराने और मुख्य स्पॉन्सर ड्रीम 11 और बीसीसीआई के बीच डील समाप्त हो चुकी है, क्यूंकि भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन गेमिंग बिल लाने के बाद, यह सब गैर-कानूनी हो गया है।
जिसमें अब रियल मनी गेमिंग फोरम पर बन लग गया है, तब से ही भारत एशिया कप के लिए नए स्पॉन्सर की खोज में है। दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड में से एक बीसीसीआई भी है ,जो अपने रॉयल अवतार के लिए जाना जाता है, लेकिन इस समय वह भी टीम इंडिया के लिए स्पॉन्सर लाने में असमर्थ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम आगामी एशिया कप में बिना किसी स्पाॅन्सर के खेलती हुई नजर आएगी।
बीसीसीआई के लिए बढ़ी दिक्कतेंबीसीसीआई 2027 वर्ल्ड कप तक के लिए एक स्थिर स्पॉन्सर की तलाश में है। खबरों की मानें तो टोयोटा जैसी कंपनियों ने भारत को स्पॉन्सर करने में अपनी इच्छा जताई है, लेकिन अभी तक इस विषय पर बीसीसीआई की तरफ से कोई अपडेट सामने नहीं आया है। कुछ ही दिनों में एशिया कप शुरू हो जाएगा और इतने कम समय में किसी भी बोर्ड के लिए अपनी टीम के लिए एक स्पॉन्सर ढूंढ़ना काफी दिक्कत भरा काम है।
एशिया कप में भारत के मुकाबलेंभारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर बीसीसीआई को फैंस द्वारा वैसे ही काफी ट्रोल किया जा रहा है। एशिया कप का शेड्यूल के अनुसार भारत अपना पहला मुकाबला मेजबानी कर रहे देश यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को खेलेगा, जिसके बाद आएगा इस टूर्नामेंट का सबसे चर्चित मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान जो 14 सितंबर को होगा, और ग्रुप ए में भारत का आखरी मुकाबला 19 सितम्बर को ओमान के खिलाफ होगा।
भारतीय टीम सितंबर के पहले महीने में दुबई के लिए रवाना होगी। आमतौर पर सारे खिलाड़ी एक साथ मुंबई से किसी भी टूर्नामेंट पर एक साथ जाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। 5 सितम्बर को भारतीय टीम दुबई में अपनी ट्रेनिंग की शुरुआत करेगी।
You may also like
विधवा से प्यार में अंधा हुआ दो बच्चों का बाप. शादी से मना किया तो बीच सड़क पर तेजाब से नहलाया बूंद-बूंद ने पिघलाया पूरा जिस्म`
मां नहीं बन पा रही थी पत्नी फिर पति ने अपनाई यह तरकीब एक साल में बीवी बन गई माँ`
इंसान या जानवर ट्रेन के सामने आ जाए तो भी ड्राइवर ब्रेक क्यों नहीं मारता है? वजह हैरान कर देगी`
ग्रीन कार्ड होल्डर्स की सालाना सैलरी कितनी है? जानें क्या अमेरिका का परमानेंट रेजिडेंट बन बढ़ी तनख्वाह
छाती पर बाल होना या न होना बताते है व्यक्ति के चरित्र की कहानी, जानें पुरुषों की छाती से जुड़े गुप्त संकेत`