आईपीएल 2026 के आगामी ऑक्शन में टीमों में से कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है, तो कुछ छोटे खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है। इस साल दिसंबर में आईपीएल के आगामी सीजन के लिए ऑक्शन होने की संभावना है।
इस ऑक्शन में टूर्नामेंट में शामिल 10 टीमें खुद को और मजबूत करने के लिए खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त करती हुई नजर आएंगी। साथ ही इस ऑक्शन में कुछ अंडररेटड खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगती हुई नजर आ सकती है। तो वहीं, इस खबर हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं:
3. मैथ्यू शाॅर्टऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू शाॅर्ट जिस भी टीम जुड़ेंगे वे उसे विविधिता प्रदान करते हुए नजर आएंगी। शाॅर्ट के पास आक्रामक बल्लेबाजी करने के अलावा स्पिन गेंदबाजी का भी कौशल है, जो किसी भी टीम के लिए सोने पर सुहागा साबित हो सकता है।
हालांकि, 29 साल के शाॅर्ट ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपए रखा था, लेकिन उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था। हालांकि, उनका मेजर लीग क्रिकेट का गत सीजन काफी शानदार गया है, जिस वजह से उनपर आगामी आईपीएल ऑक्शन में जमकर पैसा बरस सकता है।
2. पथुम निसंकाश्रीलंका क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका पर भी आईपीएल के आगामी ऑक्शन में बड़ी बोली लगती हुई नजर आ सकती है। हाल में ही खत्म हुए एशिया कप 2025 में उन्होंने श्रीलंकाई टीम के लिए खेले गए 6 पारियों में 43.50 की औसत व 160.12 के स्ट्राइक रेट से कुल 261 रन बनाए थे। निसंका फिलहाल वर्ल्ड क्रिकेट के कुछ भरोसेमंद सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं।
3. जैकब डफीन्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी भी उन तीन अंडररेटड खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनपर आईपीएल 2026 के ऑक्शन में बड़ी बोली लगती हुई नजर आ सकती है। गौरतलब है कि जैकब खेल के सबसे छोटे प्रारूप में न्यूजीलैंड के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 30 मैचों में, उन्होंने 16.93 की औसत और 7.18 की इकॉनमी रेट से 41 विकेट लिए हैं। इस साल, वह जबरदस्त फॉर्म में हैं, उन्होंने 13 टी20आई मैचों में 13.82 की औसत और 11.60 की स्ट्राइक रेट से 23 विकेट लिए हैं।
You may also like
Jyotish Tips- शरद पूर्णिमा के दिन जन्में बच्चे होते हैं खास, जानिए इनके बारे में
Gneneral Facts- क्या आपको पता हैं किस देश में निकलता हैं सूरज, जानिए पूरी डिटेल्स
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के` लिए हैं फेमस सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लो
Travel Tips- चांद पर जाने में लगता हैं इतना समय, क्या आप जाना चाहेंगें
Health Tips- मुंह बंद करके खाना खाने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ, जानिए इनके बारें में