बांग्लादेश क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का अंतरराष्ट्रीय करियर अब खत्म माना जा रहा है। देश के खेल सलाहकार आसिफ महमूद ने एक सख्त बयान देते हुए साफ कर दिया है कि शाकिब अब कभी भी बांग्लादेश की जर्सी नहीं पहन पाएंगे।
शाकिब ने आखिरी बार अक्टूबर 2024 में राष्ट्रीय टीम के लिए खेला था। महमूद का यह बयान उस समय आया जब शाकिब ने हाल ही में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी। आपको बता दें कि शाकिब जनवरी से अगस्त 2024 तक अवामी लीग के सांसद भी रहे थे, लेकिन बाद में उन्हें इस पद से हटा दिया गया।
महमूद ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, आप लोगों ने मुझे बहुत गालियाँ दीं कि मैंने किसी को दोबारा मौका क्यों नहीं दिया, लेकिन अब साफ हो गया कि मैं सही था। चर्चा यहीं खत्म होती है। इसके बाद शाकिब ने तुरंत इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और लिखा, तो अब किसी ने यह मान लिया है कि उसकी वजह से मैं फिर कभी बांग्लादेश की जर्सी नहीं पहन सकता। शायद एक दिन मैं अपने देश लौट आऊँगा। प्यार करता हूँ, बांग्लादेश।
आसिफ महमूद ने दिया बड़ा बयानमहमूद ने ढाका स्थित चैनल 24 से बातचीत में अपने रुख को और पुख्ता किया। उन्होंने कहा, “हम शाकिब को बांग्लादेश का झंडा थामने की अनुमति नहीं दे सकते। मेरे लिए यह संभव नहीं है कि उन्हें फिर से बांग्लादेश की जर्सी पहनने दूँ। हो सकता है कि मैंने यह पहले बीसीबी (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) को न बताया हो, लेकिन अब मेरी स्पष्ट राय है कि शाकिब अल हसन फिर कभी बांग्लादेश के लिए नहीं खेलेंगे।
शाकिब ने अपनी ओर से यह जरूर कहा कि उन्होंने हमेशा देश से प्यार किया है और बांग्लादेश की जर्सी पहनना उनके लिए गर्व की बात रही है। लेकिन अब साफ है कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त हो चुका है।
फिलहाल शाकिब घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सक्रिय हैं। हाल ही में उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में एंटीगा और बारबुडा फाल्कन्स के लिए खेला। शाकिब ने बांग्लादेश के लिए 71 टेस्ट, 247 वनडे और 129 टी20आई मैच खेले हैं। उन्होंने 2006 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और लंबे समय तक टीम के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर रहे।
You may also like
25 साल की टीचर और 11 साल के बच्चे से टीचर का प्यार? 33,000 अश्लील मैसेज ने उड़ाए होश!
Dussehra 2025: राजस्थान में इस जगह पर रावण दहन के दिन शोक मनाते हैं इस समुदाय के लोग, बताते हैं खुद को वंशज
राजस्थान बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर! 10 लाख लोगों की फ्री बिजली छिनी, डिस्कॉम के फैसले से मचा हड़कंप
IISER में 12वीं के बाद के पाठ्यक्रम: प्रवेश प्रक्रिया और अवसर
मुठभेड़ में गोतस्कर गोली लगने से घायल, तमंचा कारतूस बरामद