UAE vs BAN (Photo Source: X)
इन दोनों तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम यूएई के दौरे पर है। जहां पहले टी20 में तो बांग्लादेश ने 27 रन से बाजी मार ली थी। लेकिन दूसरे टी20 में मेजबान टीम यूएई ने गजब का खेल दिखाते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने बांग्लादेश 2 विकेट से हाई स्कोरिंग मुकाबले में हराया।
बता दें कि यह यूएई की के खिलाफ टी20 में पहली जीत है। इतना ही नहीं बल्कि यूएई ने 206 रन का बड़ा टारगेट चेज कर डाला। टी20 में यह यूएई का सबसे बड़ा रनचेज है। इससे पहले उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया। अब ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
UAE vs BAN मैच का हालबांग्लादेश की शुरुआत काफी बेहतरीन रही। पहले विकेट के लिए ओपनर तजिंद हसन और लिटन दास के बीच 55 गेंदों पर 90 रन की साझेदारी हुई। साबिर खान ने तंजिद हसन को आउट का पार्टनरशिप तोड़ी। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा तंजिद हसन ने 33 गेंदों पर 59 रन बनाए। कैप्टन लिटन दास ने 32 गेदों पर 40 रन बनाए, जबकि तौहीद हृदोय ने 24 गेंदों पर 45 रन बनाए। वहीं UAE के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट मुहम्मद जवाद उल्लाह ने लिए।
82 रन 205 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी UAE को कप्तान मोहम्मद वसीम और मोहम्मद जोहब ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच 63 गेंदों पर पहले विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी हुई। मोहम्मद जोहब ने 34 गेंदों पर 38 रन बना कर आउट हो गए। मोहम्मद वसीम ने 42 गेंदों पर 82 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के जड़े।
UAE को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी। UAE ने 19.5 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। उन्होंने एक गेंद पहले ही मैच को जीत लिया। बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम, नाहिद राणा और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट लिए। तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 21 मई को शारजाह में ही खेला जाएगा।
You may also like
मुंबई ने दिल्ली को 59 रन से हराया, आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी
व्हाइट हाउस में तनावपूर्ण मुलाकात: ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका पर श्वेत किसानों की हत्या का लगाया आरोप
वर्ल्ड प्री-एक्लेम्पसिया डे : गर्भावस्था में 'साइलेंट किलर' से सावधान, विशेषज्ञ से जानें लक्षण और बचाव
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का पिकलबॉल खेलना, फैंस ने की तारीफ
ऐश्वर्या राय बच्चन का कांस 2025 में शानदार लुक और भारतीय संस्कृति पर उनकी बातें