मार्केट में एक ऐसा नया स्कूटर लॉन्च हुआ है, जिसे चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. हम बात कर रहे हैं न्यू Ampere Reo 80 ईवी स्कूटर की. इस स्कूटर को ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी (GRML) ने एम्पीयर ब्रांड के तहत भारत में लॉन्च किया है. इस नए ईवी स्कूटर में आपको कई बेहतरीन और खास फीचर्स मिलने वाले हैं. वहीं लुक्स के मामले में भी स्कूटर बेस्ट है. आइए जानते हैं स्कूटर की डिटेल्स के बारे में. न्यू Ampere Reo 80 ईवी स्कूटर की कीमतन्यू Ampere Reo 80 ईवी स्कूटर की कीमत की बात करें तो इस स्कूटर को कंपनी ने शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 59,000 रुपये के साथ पेश किया है. ऐसे में यह स्कूटर लगभग सभी लोगों के बजट में आसानी से फिट हो जाएगी. खास बात तो यह है इस स्कूटर को चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी. न्यू Ampere Reo 80 ईवी स्कूटर के फीचर्सन्यू Ampere Reo 80 ईवी स्कूटर में आपको कई स्मार्ट और एडवांस फीचर्स मिलेंगे. इस स्कूटर में कलर्ड LCD कलस्टर, LFP बैटरी, फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. एक बार फुल चार्ज करने पर यह स्कूटर 80 किमी तक की रेंज कवर कर सकता है. इसके अलावा इस स्कूटर में एलॉय व्हील्स दिए गए है, जो स्कूटर को शानदार लुक देते हैं. न्यू Ampere Reo 80 स्कूटर एक लो-स्पीड स्कूटर है, इसकी टॉप-स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है. अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसमें कलर के भी कई ऑप्शन मिल जाएंगे.
You may also like
जम्मू-कश्मीर : वक्फ बिल पर महबूबा ने की भाजपा सरकार की आलोचना, धार्मिक भावनाओं पर बताया हमला
जम्मू-कश्मीर : रामबन के निकट एनएच 44 पर फंसे लोगों की भारतीय सेना ने की सहायता
जीपीएस युक्त वाटर टैंकर को हरी झंडी दिखाने पर 'आप' का भाजपा पर तंज, 2015 में केजरीवाल ने ही लगवाए थे जीपीएस
टाउन हॉल, पुराना पुलिस व होमगार्ड मुख्यालय व जलेब चौक को लेकर पूर्व राजपरिवार के दावे खारिज, सरकार की सम्पत्ति मानी
कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब अंबेडकर और संविधान का अपमान किया : जयराम ठाकुर