मारुति सुजुकी भारत की सबसे लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी है. जब भी कार खरीदने की बात आती है, तो ज्यादातर लोग मारुति सुजुकी की ही कार खरीदना पसंद करते हैं. मारुति सुजुकी द्वारा अलग अलग सेगमेंट में कई तरह की कारें पेश की जाती हैं. कंपनी द्वारा हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) ऑफर की जाती है. आज हम आपको मारुति सुजुकी बलेनो के EMI कैलकुलेशन के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं. मारुति सुजुकी बलेनो की कीमतआप केवल 2 लाख की डाउन पेमेंट के साथ मारुति सुजुकी बलेनो के CNG वेरिएंट को घर ला सकते हैं. मारुति सुजुकी बलेनो के CNG वेरिएंट की कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 8.44 लाख रुपये है. रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और बाकी खर्चों को मिलाकर आपको यह कार पूरे 9.66 लाख रुपये में पड़ेगी.अगर आप मारुति सुजुकी बलेनो को 2 लाख की डाउन पेमेंट के साथ खरीदते हैं, तो आपको बैंक से 7.66 लाख रुपये का लोन लेना पड़ेगा, जिसके बाद आपको हर महीने ईएमआई भरनी होगी. मारुति सुजुकी बलेनो की मंथली EMIअगर आप बैंक से 7.66 लाख का लोन 7 साल के लिए लेते हैं और आपको यह लोन 9 प्रतिशत की ब्याज दर से मिलता है, तो आपको हर महीने 12,331 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे. यह ईएमआई आपको अगले 7 साल तक देनी होगी. इस तरह से आप कुल 2.69 लाख रुपये केवल ब्याज के रूप में देंगे और 9.66 लाख रुपये की मारुति सुजुकी बलेनो आपको कुल 12.35 लाख रुपये में पड़ेगी.
You may also like
MS Dhoni's CSK a Force to Reckon With, Says Rohit Sharma Ahead of High-Stakes Clash
MI vs CSK: कौन है ये 17 साल का खिलाड़ी जिसे आज धोनी ने दिया है मौका, साबित हो सकता है ट्रंप कार्ड
आईपीएल 2025: बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराया, कोहली और पडिक्कल ने जड़ा अर्धशतक
पानीपत के आर्य नगर में भारी वाहनों से परेशान लोगों ने लगाया जाम
जींद :संविधान व गरीबों के अधिकारों की रक्षा जान देकर भी करेंगे करेंगे : रणदीप सुरजेवाला