वैसे तो निवेश की शुरुआत जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी करनी चाहिए, लेकिन कई लोग 40 साल की उम्र के बाद भी निवेश शुरू नहीं करते हैं। ऐसे लोगों के लिए इन्वेस्टमेंट का एक खास फार्मूला 15×20×12 है। जिसमें यदि आप 45 साल की उम्र में भी निवेश की शुरुआत करते हैं और लगातार 20 साल तक निवेश करते हैं तो आप 65 साल की उम्र में करोड़पति बन जाएंगे। इसके लिए आपको हर महीने 30,000-40,000 रुपये भी निवेश करने की आवश्यकता नहीं है। चलिए जानते हैं निवेश का यह फार्मूला कैसे काम करता है और आपके लिए कैसे लाभदायक साबित हो सकता है।
म्युचुअल फंड की एसआईपी आएगी कामकम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए आपको म्युचुअल फंड के सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करना होगा। लगातार 20 साल तक यदि आप इन्वेस्टमेंट जारी रखते हैं तो आपको बड़ा मुनाफा होगा। चलिए उदाहरण से समझते हैं कैसे-
15×20×12 के फार्मूले के अनुसार यदि आप 45 साल की उम्र में भी निवेश की शुरुआत करते हैं तो आपको हर महीने कम से कम 15000 रुपये एसआईपी में निवेश करना होगा। आपको अपना यह निवेश 65 साल की उम्र तक जारी रखना है। यानी यदि आपकी उम्र 40 साल है तो निवेश पर 60 साल की उम्र तक जारी रखना है, और यदि आपकी उम्र 45 साल है तो निवेश 65 साल की उम्र तक जारी रखना है। यानी लगातार 15000 रुपये लगातार 20 साल तक निवेश करने होंगे।
अब मान लेते हैं कि आपको एसआईपी पर सालाना 12% का औसतन रिटर्न प्राप्त होता है, तो ऐसे में आपको 65 साल की उम्र में एक करोड़ 30 लाख रुपये से ज्यादा का फंड मिल जाएगा। लगातार 20 साल में आपके द्वारा किए गए निवेश की राशि 36 लाख रुपये होगी।
निवेश की राशि बढ़ाने पर बढ़ेगा मुनाफायदि आप लगातार 20 साल हर महीने 15000 रुपये की बजाय 25000 रुपये एसआईपी में निवेश करते हैं तो 65 साल की उम्र में मिलने वाला रिटर्न और भी ज्यादा हो जाएगा। यदि आपको निवेश पर औसतन 12% का भी ब्याज मिलता है तो भी 20 साल बाद यानी 65 साल की उम्र में आपके पास 2 करोड़ 30 लाख रुपये से ज्यादा का फंड एकत्रित हो जाएगा।
ऊपर बताए गए फार्मूले से यह साफ है कि आप यदि म्युचुअल फंड के एसआईपी में लगातार निवेश करते हैं तो लंबे समय के बाद आपको बेहतर रिटर्न प्राप्त हो सकता है। हालांकि किसी भी फंड का चुनाव करने से पहले अच्छे से रिसर्च पूरी करें और जरूरत पड़ इन्वेस्टमेंट एडवाइजर या चार्टर्ड अकाउंटेंसी सलाह लें।
म्युचुअल फंड की एसआईपी आएगी कामकम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए आपको म्युचुअल फंड के सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करना होगा। लगातार 20 साल तक यदि आप इन्वेस्टमेंट जारी रखते हैं तो आपको बड़ा मुनाफा होगा। चलिए उदाहरण से समझते हैं कैसे-
15×20×12 के फार्मूले के अनुसार यदि आप 45 साल की उम्र में भी निवेश की शुरुआत करते हैं तो आपको हर महीने कम से कम 15000 रुपये एसआईपी में निवेश करना होगा। आपको अपना यह निवेश 65 साल की उम्र तक जारी रखना है। यानी यदि आपकी उम्र 40 साल है तो निवेश पर 60 साल की उम्र तक जारी रखना है, और यदि आपकी उम्र 45 साल है तो निवेश 65 साल की उम्र तक जारी रखना है। यानी लगातार 15000 रुपये लगातार 20 साल तक निवेश करने होंगे।
अब मान लेते हैं कि आपको एसआईपी पर सालाना 12% का औसतन रिटर्न प्राप्त होता है, तो ऐसे में आपको 65 साल की उम्र में एक करोड़ 30 लाख रुपये से ज्यादा का फंड मिल जाएगा। लगातार 20 साल में आपके द्वारा किए गए निवेश की राशि 36 लाख रुपये होगी।
निवेश की राशि बढ़ाने पर बढ़ेगा मुनाफायदि आप लगातार 20 साल हर महीने 15000 रुपये की बजाय 25000 रुपये एसआईपी में निवेश करते हैं तो 65 साल की उम्र में मिलने वाला रिटर्न और भी ज्यादा हो जाएगा। यदि आपको निवेश पर औसतन 12% का भी ब्याज मिलता है तो भी 20 साल बाद यानी 65 साल की उम्र में आपके पास 2 करोड़ 30 लाख रुपये से ज्यादा का फंड एकत्रित हो जाएगा।
ऊपर बताए गए फार्मूले से यह साफ है कि आप यदि म्युचुअल फंड के एसआईपी में लगातार निवेश करते हैं तो लंबे समय के बाद आपको बेहतर रिटर्न प्राप्त हो सकता है। हालांकि किसी भी फंड का चुनाव करने से पहले अच्छे से रिसर्च पूरी करें और जरूरत पड़ इन्वेस्टमेंट एडवाइजर या चार्टर्ड अकाउंटेंसी सलाह लें।
You may also like
उत्तराखंड में बढ़ते भूस्खलन के पीछे मानवीय लापरवाही, भुगतने होंगे भयावह परिणाम, भूवैज्ञानिक ने दी चेतावनी
जब स्वामी विवेकानंद ने ईडन` गार्डन में झटके थे 7 विकेट, क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी थे स्वामी
इसराइली हमले के बाद फ़लस्तीनी विदेश मंत्रालय ने की अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग
टीम इंडिया को मिला नया प्रायोजक, अब अपोलो टायर्स की जर्सी में दिखेंगे खिलाड़ी, 579 करोड़ में हुआ सौदा
अतीत को याद कर आज` भी कांप जाती हैं सनी लियोन कहा – मेरी उम्र बहुत छोटी थी और शरीर पर काले बाल…..