स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अग्निवीरों के लिए एक खास तोहफा दिया है। सरकार के अग्निपथ भर्ती योजना से जुड़े जवान अब SBI से बिना किसी कोलैटरल (गिरवी) के और बिना प्रोसेसिंग फीस दिए अपने सैलरी अकाउंट से 4 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। बैंक ने बयान जारी करते हुए इस स्पेशल लोन स्कीम के बारे में जानकारी दी है.
SBI ने बताया कि अग्निवीरों को जो लोन दिया जाएगा, उसकी चुकाने की अवधि (रीपेमेंट टेन्योर) उनकी अग्निपथ योजना के कार्यकाल के अनुसार होगी। इससे उन्हें लोन चुकाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी और वे अपनी सर्विस के दौरान ही इसे आराम से चुका सकेंगे।
सभी रक्षा कर्मियों को कम ब्याज का लाभ
एसबीआई ने यह भी घोषणा की है कि सभी रक्षा बलों के जवानों को 30 सितंबर 2025 तक केवल 10.50% की फ्लैट ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिलेगा। यह ब्याज दर मौजूदा दरों की तुलना में काफी कम है, जिससे सैनिकों को आर्थिक रूप से राहत मिलेगी।
बिना प्रोसेसिंग फीस का खास फायदा
बैंक के चेयरमैन सी. एस. सेटी ने कहा कि जो लोग देश की रक्षा कर रहे हैं, वे बैंक के पूरे समर्थन के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि लोन पर प्रोसेसिंग फीस पूरी तरह माफ करना केवल एक शुरुआत है। आने वाले समय में बैंक और भी ऐसी सुविधाएं लाएगा, जो सैनिकों को सशक्त बनाएंगी।
पुरानी योजनाओं में और सुधार
एसबीआई पहले से ही 'डिफेंस सैलरी पैकेज' जैसी योजनाएं चला रहा है, जो अग्निवीरों और अन्य सैनिकों के लिए काफी फायदेमंद रही हैं। अब इस नई लोन स्कीम से उन लाभों में और इजाफा होगा।
SBI ने बताया कि अग्निवीरों को जो लोन दिया जाएगा, उसकी चुकाने की अवधि (रीपेमेंट टेन्योर) उनकी अग्निपथ योजना के कार्यकाल के अनुसार होगी। इससे उन्हें लोन चुकाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी और वे अपनी सर्विस के दौरान ही इसे आराम से चुका सकेंगे।
सभी रक्षा कर्मियों को कम ब्याज का लाभ
एसबीआई ने यह भी घोषणा की है कि सभी रक्षा बलों के जवानों को 30 सितंबर 2025 तक केवल 10.50% की फ्लैट ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिलेगा। यह ब्याज दर मौजूदा दरों की तुलना में काफी कम है, जिससे सैनिकों को आर्थिक रूप से राहत मिलेगी।
बिना प्रोसेसिंग फीस का खास फायदा
बैंक के चेयरमैन सी. एस. सेटी ने कहा कि जो लोग देश की रक्षा कर रहे हैं, वे बैंक के पूरे समर्थन के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि लोन पर प्रोसेसिंग फीस पूरी तरह माफ करना केवल एक शुरुआत है। आने वाले समय में बैंक और भी ऐसी सुविधाएं लाएगा, जो सैनिकों को सशक्त बनाएंगी।
पुरानी योजनाओं में और सुधार
एसबीआई पहले से ही 'डिफेंस सैलरी पैकेज' जैसी योजनाएं चला रहा है, जो अग्निवीरों और अन्य सैनिकों के लिए काफी फायदेमंद रही हैं। अब इस नई लोन स्कीम से उन लाभों में और इजाफा होगा।
You may also like
MMS लीक होने की वजह से शर्मसार हो गईˈ थी ये 5 एक्ट्रेसेस List में संस्कारी बहू कैटरीना का नाम भी है शामिल
जब आंखें नम हों सिर झुका हो और बेटीˈ की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता
आज आजादी के दिन माँ लक्ष्मी की कृपा से इन राशियों को मिलेगी फाइनेंशियल फ्रीडम, वीडियो में जाने किसके कारोबार और नौकरी में होगी चौतरफा वृद्धि ?
धर्मस्थल मामले में नया खुलासा! 17 जगह खुदाई के बाद पुलिस को मिले सिर्फ दो सुराग, अब लेगी नार्को टेस्ट का सहारा
'तुम भूत के साये में हो.....कहकर दो लड़कों ने बर्बाद कर दी 17 वर्षीय नाबालिग की जिंदगी, होटल ले जाकर किया रेप