भारत -पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण लोग भी घबराए हुए हैं। खाने पीने की चीजों के साथ ही पेट्रोल, डीजल, एलपीजी का स्टॉक कर रहे हैं। कई जगह पेट्रोल पंप के बाहर अचानक बड़ी भीड़ के बाद इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने भारत के लोगों के लिए संदेश जारी किया है। उन्होंने लोगों को यह आश्वासन दिलाया है कि देश में तेल और गैस का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। ऐसे में लोगों को घबराने या पैनिक बायिंग करने की जरूरत नहीं है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इंडियन ऑइल की अपील इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के माध्यम से लोगों से अपील की है। पोस्ट में कहा गया कि देश में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इनकी सप्लाई सुचारू रूप से होती रहेगी। आपको सभी रिटेल आउटलेट्स पर यह ईंधन आसानी से मिल जाएंगे। कंपनी ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों और अनावश्यक खरीदी करने से बचें। ताकि सप्लाई व्यवस्था पर किसी भी प्रकार का दबाव न पड़े। तनाव के बीच तेल-गैस की स्थितिभारत-पाकिस्तान तनाव के कारण कुछ क्षेत्रों में पैनिक बायिंग की खबरें सामने आई हैं। विशेष रूप से, सीमावर्ती राज्यों जैसे पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में लोग ईंधन और एलपीजी सिलेंडर की अतिरिक्त खरीदारी कर रहे हैं। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इंडियन ऑयल की तरफ से लोगों को आश्वासन दिया गया है। पैनिक बायिंग से क्या होता है नुकसान पैनिक बायिंग में लोग केवल अनावश्यक स्टॉक ही जमा नहीं करते हैं बल्कि इससे कंपनियों पर भी प्रभाव पड़ता है। यह आपूर्ति श्रृंखला पर अतिरिक्त दबाव डाल सकती है। जिसके कारण पेट्रोल पंप और एलपीजी डिलीवरी सिस्टम में अस्थाई रुकावट भी उत्पन्न हो सकती है। इसलिए इंडियन ऑयल की तरफ से लोगों से यह अपील की गई है कि केवल सामान्य मात्रा में ही ईंधन और गैस खरीदे ताकि सभी ग्राहकों को सुविधा मिल सके और सप्लाई बाधित न हो। भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन का माहौल 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 22 नागरिकों की मौत हो गई थी। जिसके जवाब में भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच में तनाव बढ़ते जा रहा है। जिसका असर विमान व्यापार स्टॉक मार्केट जैसे कई क्षेत्रों पर देखा जा रहा है।
You may also like
Vastu Tips- ध्यान दें, भूलकर भी इन चीजों को ना ले किसी से उधार, आर्थिक तंगी का हो सकते हैं शिकार
Swapna Shastra- क्या आपको सपने में दिखती है ये चीजें, तो होता हैं बेहद शुभ
गुजरातः मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती गांवों में इवैक्यूएशन प्लान, नागरिक संरक्षण की समीक्षा की
आवश्यक वस्तुओं के भंडारण या जमाखोरी पर कठोर कार्रवाई का आदेश जारी
नागरिक देवों भव: के सिद्धांत पर अधिकारी करें कार्य: राज्यपाल पटेल