नई दिल्ली: बुधवार की सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. जिसके बाद भारतीय शेयर मार्केट में जबरदस्त प्रतिक्रिया देखी गई. बीएसई सेंसेक्स 15 मिनट के कारोबार के बाद ही 200 प्वॉइंट्स से ज़्यादा गिर गया, जबकि ख़बर लिखे जाने तक निफ्टी 50 भी 0.027 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,373 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इंवेस्टमेंट स्ट्रैटिजिस्ट डॉ. वी.के. विजयकुमार ने कहा कि मार्केट के नज़रिए से "ऑपरेशन सिंदूर" की ख़ास बात इसकी केंद्रित और गैर- उग्रवादी प्रकृति है. उन्होंने आगे कहा कि हमें अभी इंतज़ार करना होगा और यह देखना होगा कि दुश्मन भारत के इन हमलों को जवाब किस तरह देगा. भारत के जवाबी हमले से मार्केट पर असर पड़ने की संभावना नहीं है, क्योंकि बाजार को इसकी जानकारी थी और उसने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की थी. ऐसे में निवेशकों को मौजूदा मार्केट गिरावट को प्रतिक्रियात्मक तरीक से देखने की जगह रणनीतिक तरीके से देखना चाहिए. गिरावट का इस्तेमाल दोबारा संतुलन के अवसर के रूप में करें. ज़्यादा वैल्यू वाले सेगमेंट में निवेश कम करें और कम प्रदर्शन करने वाले लेकिन फंडामेंटलि मजबूत सेक्टर में निवेश करें. Bank of Barodaदिग्गज ब्रोकरेज नोमुरा ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर बाय रेटिंग को बनाए रखा है, जिसके लिए ब्रोकरेज ने 265 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. यह 223 रुपये के करेंट मार्केट प्राइस से 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना को दर्शाता है. ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक के लिए यह तिमाही कमजोर रही, जिसका मुख्य कारण निराश करने वाला नेट इंटरस्ट मार्जिन था. KEI Industriesनुवामा ब्रोकरेज ने केईआई इंडस्ट्रीज पर बाय रेटिंग को बनाए रखा है. जिसके लिए ब्रोकरेज ने 4010 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. यह 3193 रुपये के करेंट मार्केट प्राइस से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना को दर्शाता है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने दूसरी केबल और वायर कंपनियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. इस मजबूत प्रदर्शन को देखते हुए नुवामा को उम्मीद है कि आगे चलकर शेयर में तेज रिकवरी होगी. CG Powerब्रोकरेज एमके ग्लोबल ने सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के स्टॉक पर बाय रेटिंग को दोहराया है. जिसके लिए ब्रोकरेज ने अपने पहले के टारगेट प्राइस 765 रुपये को बरकरार रखा है. यह स्टॉक के 597 रुपये के करेंट मार्केट प्राइस से 28 प्रतिशत की संभावित बढ़त को दर्शाता है.ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे मोटे तौर पर मिले-जुले रहे. कंपनी का रेवेन्यू उम्मीदों के हिसाब से ही रहा, हालांकि कंपनी के प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में मामूली कमी देखी गई. (ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
ब्लॉक सुपरवाइजर भर्ती: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी
बेंगलुरु में बैचलर द्वारा छोड़े गए कमरे की गंदगी ने सबको चौंका दिया
Ishaan Khatter ने भाई Shahid Kapoor के साथ तुलना पर की खुलकर बात
फ्लाइट में बुजुर्ग का मजेदार खैनी खाने का वीडियो हुआ वायरल
महाशिवरात्रि पर महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों का उमड़ा सैलाब