नई दिल्ली: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी Bharat Dynamics Ltd के स्टॉक में बुधवार को जबरदस्त तेज़ी देखने को मिल रही है. स्टॉक में 4.50 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई,जिससे स्टॉक ने 1562 रुपये के अपने इंट्राडे हाई लेवल को टच किया. इस तेज़ी की मुख्य वजह कंपनी का क्वार्टर रिजल्ट है, जिसमें कंपनी ने बताया है कि इस क्वार्टर में उसका प्रॉफिट और रेवेन्यू दोनों बढ़ चुका है. ब्रोकरेज फर्म भी क्वार्टर रिजल्ट आने के बाद स्टॉक पर बुलिश है.
कंपनी का क्वार्टर रिजल्टडिफेंस कंपनी ने बताया कि उसका प्रॉफिट आफ्टर टैक्स सालाना आधार पर 154 प्रतिशत तक बढ़कर 18.35 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 7.21 करोड़ रुपये था.
कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू भी इस क्वार्टर में 23.07 प्रतिशत बढ़कर 187.77 करोड़ रुपये से 231.09 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि कंपनी की टोटल इनकम भी 23.29 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 271.55 करोड़ रुपये से 334.79 करोड़ रुपये हो गई है.
क्या कह रहे हैं ब्रोकरेज?ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. इसके लिए ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 2,250 रुपये का टारेगट प्राइस तय किया है.
ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 25 और वित्त वर्ष 28 के बीच कंपनी का रेवेन्यू लगभग 51% प्रति वर्ष और प्रति शेयर आय लगभग 66% प्रति वर्ष बढ़ेगी. उनका मानना है कि महत्वपूर्ण इम्पोर्ट में सप्लाई संबंधी समस्याओं के कारण इसका ऑपरेटिंग मार्जिन 23% से 23.5% के बीच बना रहेगा. नुवामा ने कंपनी का मूल्यांकन वित्त वर्ष 27 की अनुमानित प्रति शेयर आय 50.1 रुपये के 45 गुना पर किया है. उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध प्रभावित देशों पर निर्भरता के कारण सप्लाई चैन की समस्याएँ सुधर रही हैं, जिससे बीडीएल को मजबूती से बढ़ने में मदद मिलेगी.
वहीं ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक अपने पहले की न्यूट्रल रेटिंग से अपग्रेड करके अब इसे खरीदने की सलाह दी है. इसके लिए ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1900 रुपये का टारेगट प्राइस तय किया है.
कंपनी के पास 23,300 करोड़ रुपये की स्ट्रॉन्ग ऑर्डर बुक है और अगली कुछ तिमाहियों में इन पर काम तेज़ होने की उम्मीद है. इसके पास 50,000 करोड़ रुपये के संभावित भविष्य के ऑर्डर की पाइपलाइन भी हैं, जो इसे और आगे बढ़ने में मदद करेंगे. मोतीलाल ओसवाल को भविष्य में बेहतर एक्ज़ीक्यूशन और हाई प्रॉफिट मार्जिन की उम्मीद है. उनका अनुमान है कि कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 25 और वित्त वर्ष 28 के बीच सालाना 35% बढ़ेगा और इसका EBITDA 64% सालाना बढ़ेगा. वित्त वर्ष 26 में EBITDA मार्जिन 23.8%, वित्त वर्ष 27 में 24.7% और वित्त वर्ष 28 में 25.5% रहने की उम्मीद है. शेयर की कीमत वर्तमान में वित्त वर्ष 27 की अनुमानित आय के 39 गुना और वित्त वर्ष 28 की अनुमानित आय के 29 गुना पर है.
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
कंपनी का क्वार्टर रिजल्टडिफेंस कंपनी ने बताया कि उसका प्रॉफिट आफ्टर टैक्स सालाना आधार पर 154 प्रतिशत तक बढ़कर 18.35 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 7.21 करोड़ रुपये था.
कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू भी इस क्वार्टर में 23.07 प्रतिशत बढ़कर 187.77 करोड़ रुपये से 231.09 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि कंपनी की टोटल इनकम भी 23.29 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 271.55 करोड़ रुपये से 334.79 करोड़ रुपये हो गई है.
क्या कह रहे हैं ब्रोकरेज?ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. इसके लिए ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 2,250 रुपये का टारेगट प्राइस तय किया है.
ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 25 और वित्त वर्ष 28 के बीच कंपनी का रेवेन्यू लगभग 51% प्रति वर्ष और प्रति शेयर आय लगभग 66% प्रति वर्ष बढ़ेगी. उनका मानना है कि महत्वपूर्ण इम्पोर्ट में सप्लाई संबंधी समस्याओं के कारण इसका ऑपरेटिंग मार्जिन 23% से 23.5% के बीच बना रहेगा. नुवामा ने कंपनी का मूल्यांकन वित्त वर्ष 27 की अनुमानित प्रति शेयर आय 50.1 रुपये के 45 गुना पर किया है. उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध प्रभावित देशों पर निर्भरता के कारण सप्लाई चैन की समस्याएँ सुधर रही हैं, जिससे बीडीएल को मजबूती से बढ़ने में मदद मिलेगी.
वहीं ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक अपने पहले की न्यूट्रल रेटिंग से अपग्रेड करके अब इसे खरीदने की सलाह दी है. इसके लिए ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1900 रुपये का टारेगट प्राइस तय किया है.
कंपनी के पास 23,300 करोड़ रुपये की स्ट्रॉन्ग ऑर्डर बुक है और अगली कुछ तिमाहियों में इन पर काम तेज़ होने की उम्मीद है. इसके पास 50,000 करोड़ रुपये के संभावित भविष्य के ऑर्डर की पाइपलाइन भी हैं, जो इसे और आगे बढ़ने में मदद करेंगे. मोतीलाल ओसवाल को भविष्य में बेहतर एक्ज़ीक्यूशन और हाई प्रॉफिट मार्जिन की उम्मीद है. उनका अनुमान है कि कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 25 और वित्त वर्ष 28 के बीच सालाना 35% बढ़ेगा और इसका EBITDA 64% सालाना बढ़ेगा. वित्त वर्ष 26 में EBITDA मार्जिन 23.8%, वित्त वर्ष 27 में 24.7% और वित्त वर्ष 28 में 25.5% रहने की उम्मीद है. शेयर की कीमत वर्तमान में वित्त वर्ष 27 की अनुमानित आय के 39 गुना और वित्त वर्ष 28 की अनुमानित आय के 29 गुना पर है.
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
राजिनीकांत की फिल्म 'कुली' ने खोले नए रिकॉर्ड, पहले वीकेंड में 183 करोड़ की कमाई
Aaj ka Rashifal 14 August 2025 : राशिफल नौकरी, बिजनेस और लव लाइफ में होगा क्या खास, पढ़ें पूरी डिटेल
'तेहरान' फिल्म समीक्षा: धमाकेदार रोमांच, वैश्विक दांव और जॉन अब्राहम जैसा पहले कभी नहीं नजर आए
Aaj ka Love Rashifal 14 August 2025 : आज का लव राशिफल जानें आपकी राशि के लिए प्यार और रिश्तों का क्या है खास संदेश
Aaj ka Ank Rashifal 14 August 2025 : आज का अंक राशिफल किसका भाग्य चमकेगा और किसे चाहिए सतर्क रहना