Next Story
Newszop

रक्षाबंधन 2025 के दिन क्या बंद रहेंगे बैंक? बैंक जाने से पहले यहां चेक करें जानकारी

Send Push
रक्षाबंधन का त्योहार आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. 9 अगस्त 2025 को शनिवार भी है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या आज बैंक बंद रहने वाले हैं? या सामान्य दिनों के जैसे कामकाज जारी रहेगा. यदि आप भी अपने बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा देने या खरीदारी करने के लिए बैंक जाकर पैसे निकालने का सोच रहे हैं तो पहले यह जान लें कि आज बैंक खुले रहेंगे या नहीं.



9 अगस्त 2025 को महीने का दूसरा शनिवारआज महीने का दूसरा शनिवार और रक्षाबंधन का त्यौहार भी है. आरबीआई के कैलेंडर के मुताबिक देशभर में दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक हॉलिडे रहता है. यानी आज रक्षाबंधन के दिन बैंक बंद रहेंगे. यदि आप भी बैंक जाने का प्लान कर रहे थे तो ऑनलाइन ऑप्शन का चुनाव करें. यदि आप खरीदारी करने मार्केट जाने का सोच रहे थे तो एटीएम जाकर कैश विड्रोल किया जा सकता है या यूपीआई के माध्यम से पेमेंट किया जा सकता है. आज भले ही बैंक बंद रहेंगे लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए सारे काम आसानी से किया जा सकते हैं.



अगस्त 2025 में बैंक हॉलिडे- 9 अगस्त (शनिवार) 2025 : महीने का दूसरा शनिवार और रक्षाबंधन / झूलन पूर्णिमाके कारण बैंक बंद हैं.

- 10 अगस्त 2025: रविवार होने के कारण पूरे देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

- 13 अगस्त 2025 : पैट्रियट्स डे के कारण इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.

- 15 अगस्त 2025 : स्वतंत्रता दिवस / पारसी नववर्ष / जन्माष्टमी के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

- 16 अगस्त 2025: जन्माष्टमी / कृष्ण जयंती के कारण आइजॉल, चेन्नई, हैदराबाद, पटना, रायपुर, रांची, विजयवाड़ा, गंगटोक, चंडीगढ़, जम्मू, श्रीनगर में बैंक हॉलिडे रहेगा.

- 19 अगस्त 2025: महाराजा बीर बिक्रम जयंती के कारण अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.

- 25 अगस्त 2025 : श्रीमंत शंकरदेव तिरोभाव के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.

- 27 अगस्त : गणेश चतुर्थी / संवत्सरी के कारण मुंबई, बेलापुर, नागपुर, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, विजयवाड़ा, पणजी में बैंक बंद रहेंगे.

- 28 अगस्त 2025: गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) / नुआखाई के कारण भुवनेश्वर, पणजी में बैंक बंद रहेंगे.

Loving Newspoint? Download the app now