पंजाब के राजपुरा में एक शादी समारोह के दौरान एक गंभीर घटना घटित हुई। एक युवक, जो दुल्हन का कॉलेज का सहपाठी था, शादी के स्थल पर घुस आया और दुल्हन की बाजू को पकड़ लिया। इसके साथ ही उसने वहां मौजूद लोगों के साथ अभद्रता भी की और फिर मौके से भाग निकला। इस घटना ने शादी के माहौल को पूरी तरह से खराब कर दिया, जिसके कारण दूल्हा पक्ष ने शादी से मना कर दिया। इस घटना ने दुल्हन और उसके परिवार के सपनों को चूर-चूर कर दिया।
पुलिस को दी गई शिकायत में दुल्हन ने बताया कि वह और आरोपी दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे। तीन सितंबर को उसकी शादी राजपुरा-सरहिंद नेशनल हाईवे पर स्थित एक पैलेस में होनी थी।
शाम के चार बजे आरोपी अचानक उस पैलेस में घुस आया और दुल्हन की बाजू पकड़कर गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद दूल्हे के परिवार ने शादी से इनकार कर दिया। पुलिस ने दुल्हन की शिकायत पर आरोपी लवलीन सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आएगी।
You may also like
उप्र के कौशांबी में टीला धंसा,पांच महिलाओं की मौत,मुख्यमंत्री योगी ने मुवाअजे का ऐलान किया
मिलिंद परांडे पहुंचे लखनऊ,लविवि में अध्यापकों के साथ करेंगे बैठक
संस्कार भारती ने पश्चिम बंगाल के 11 जिलों में एक साथ दीये जलाकर कश्मीर और मुर्शिदाबाद के मृतकों को दी श्रद्धांजलि
वेव्स समिट में लॉन्च होगी राग-बेस्ड 'झाला', दिखेगी कलाकारों की नई टोली
चारधाम यात्रा : ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम रवाना हुई बाबा केदार की डोली