बिहार के सभी हिस्से शीतलहर की चपेट में हैं, जिसके चलते तापमान में गिरावट आई है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने जानकारी दी है कि अगले 48 घंटों में राज्य के 12 जिलों में मध्यम से घना कुहासा देखने को मिल सकता है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 6 जनवरी तक तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा।
स्कूलों की बंदी का आदेश
कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए, गया के जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने सभी प्री-स्कूल, सरकारी और निजी विद्यालयों को 8 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश दिया है। इसके साथ ही, कक्षा 1 से 5 तक के सभी आंगनवाड़ी केंद्र भी इसी अवधि के लिए बंद रहेंगे। कक्षा 5 और उससे ऊपर के छात्रों के लिए कोचिंग संस्थान और विद्यालय सुबह 9:30 बजे के बाद से ही पढ़ाई शुरू करने और शाम 4 बजे से पहले समाप्त करने का निर्देश दिया गया है।
अलाव की व्यवस्था
गया जिले के सभी प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डीएम ने आदेश जारी किया है। गांवों और शहरों के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने का निर्देश दिया गया है ताकि लोग इस ठंड से राहत पा सकें। नगर परिषद बोधगया ने भी विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की है।
हालांकि, बोधगया प्रखंड के कुछ पंचायतों में अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है, जैसे बासाढी, इलरा, कन्हौल, मोरा मर्दाना और गाफ़ा पंचायत। ग्रामीणों का कहना है कि इस कड़ाके की ठंड में उनके पंचायत में कभी भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है।
You may also like
Rajasthan: जातिगत जनगणना को लेकर भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, मोदी सरकार के लिए भी बोल दी है ये बात
Samsung's Lead Over Apple in Global Smartphone Market Shrinks to Just 1%
आज हरसूद में मुख्यमंत्री वन समितियों एवं जनजातीय सम्मेलन में होंगे शामिल
किसान ने उगाया इतना वज़नी गोबी कि, उठाते-उठाते फूल जाएंगी आपकी सांसे,देखें तस्वीरें 〥
सीएम योगी ने ओडीओपी को राष्ट्रीय आंदोलन बताया, 40 लाख नौकरियों के लिए एमएसएमई को श्रेय दिया