दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान एक महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उन पर आरोप लगाया कि वे कथित शीशमहल बनाने में लगे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने देश के विकास के लिए लाखों करोड़ रुपए बचाए हैं, न कि शीशमहल बनाने के लिए।
पीएम मोदी ने इशारों में केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा, 'आजकल मीडिया में कुछ नेताओं का ध्यान जकूजी और स्टाइलिश शावर पर है, जबकि हमारा ध्यान हर घर में जल पहुंचाने पर है।' दरअसल, केजरीवाल जिस सरकारी बंगले में रहते थे, उसे भाजपा ने शीशमहल का नाम दिया है, जिसमें जकूजी और महंगे शावर होने का आरोप लगाया गया है।
उन्होंने आगे कहा, 'पहले अखबारों में घोटालों की खबरें आती थीं, लेकिन पिछले 10 सालों में घोटाले ना होने से देश के लाखों करोड़ रुपए बचे हैं। हमने इन पैसों का उपयोग देश के विकास में किया है, न कि शीशमहल बनाने में।'
दिल्ली में मतदान से एक दिन पहले पीएम मोदी ने फिर से शीशमहल का जिक्र करते हुए केजरीवाल पर जोरदार हमला किया। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान भी इस मुद्दे को उठाया था, यह कहते हुए कि उनका सपना गरीबों के लिए पक्के मकान बनाने का है।
You may also like
कोलंबिया विवि के छात्र और फिलिस्तीन समर्थक खलील को बिना वारंट हिरासत में लेने का खुलासा
बलरामपुर : झारखंड से 89 नशीली इंजेक्शन खरीदकर छत्तीसगढ़ में बेचने के लिए ला रहे नाबालिग समेत एक आरोपित पकड़ाया
बलरामपुर : एनएच 343 की जर्जर हालत को देखते हुए भारी मालवाहक वाहनों पर रोक, एसडीएम ने जारी किया आदेश
Vrat & Tyohar May 2025: सीता नवमी से शनि जयंती तक! जानिए मई माह में आने वाले व्रत, पर्व और विशेष तिथियों की पूरी लिस्ट
IPL 2025: आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली बार किया ये काम, 18 सालों से था इंतजार