उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने शातिर दुल्हन को गिरफ्तार किया है. इस दुल्हन पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. इसने तीन मुस्लिम पतियों को निकाह के बाद छोड़ दिया. फिर लिव-इन रिलेशन में एक युवक के साथ रहने लगी. इस दौरान उसने एक हिंदू युवक से भी शादी कर ली. वो भी अपनी सच्चाई छिपाकर. मगर सुहागरात के दो दिन बाद जब वो अचानक गायब हो गई तो पति उसे ढूंढने लगा. फिर उसे दुल्हन के राज का पता चला.
मामला मांट थानाक्षेत्र के एक गांव का है. यहां ढकू गांव में रहने वाले वीरेंद्र की शादी नहीं हो रही थी. तब गांव की ही एक महिला सुखवीर और प्रवीण ने वीरेंद्र के परिजनों से कहा- हमारी नजर में एक युवती है. वो वीरेंद्र से शादी कर लेगी. मगर परिवार गरीब है, इसलिए उन्हें दो लाख रुपये देने होंगे. फिर उन्होंने एक युवती से वीरेंद्र की मुलाकात करवाई.
युवती का नाम अलीगढ़ निवाली काजल पुत्री महेश बताया गया. 26 अगस्त को लड़के वालों ने दुल्हन पक्ष को दो लाख रुपये दिए. फिर उसी दिन भांडीरवन में एक वट वृक्ष के नीचे दोनों की शादी करवा दी गई. दूल्हा फिर दुल्हन को अपने घर जावरा ले आया. यहां भी दो दिन तक शादी के कार्यक्रम चले. दूल्हे ने बताया- पहले दो दिन तो सब कुछ सही रहा. मगर सुहागरात के दो दिन बाद दुल्हन रात को कहीं चली गई.
दूल्हे ने बताया- मैंने और मेरे परिवार ने दुल्हन को ढूंढना शुरू किया. फिर हमें दुल्हन एक कॉलेज के पास जावेद नामक युवक के साथ दिखी. हम दोनों को थाने ले आए. पुलिस के सामने फिर दुल्हन ने बताया- मेरा असली नाम गुलबसा है. मेरा पहले आगरा निवासी आगरा निवासी फुरकान से हुआ था. फिर दूसरा निकाह फिरोजाबाद निवासी सलमान से हुआ. तीसरा निकाह अलीगढ़ निवासी आमिर से हुआ.
जावेद संग लिव-इन-रिलेशन में
दुल्हन बोली- इसके बाद मैं अलीगढ़ के भुजपुरा निवासी जावेद संग रिलेशन में आई. हम दोनों लिव-रिलेशन में रहते हैं. हमने पैसों की खातिर वीरेंद्र को फंसाया. दो लाख रुपये लेकर मैं वापस जावेद के पास आ गई थी. मगर पकड़ी गई.
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने आरोपी महिला और जावेद को गिरफ्तार कर लिया है. इनके बाकी के साथियों की तलाश जारी है. साथ ही लूट का सारा सामान भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है.
You may also like
EPFO: खाते से पैसा निकालना होगा आसान, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन उठाने वाला है ये कदम
दूल्हे` ने शादी के अगले दिन कर दी बड़ी गलती.. सुहागरात से पहले ही दुल्हन ने मांग लिया तलाक
Health Tips- खाली पेट अखरोट खाने से मिलते हैं ये फायदे, जानिए इनके बारे में
Health Tips- क्या आपका पेट अक्सर भारी रहता हैं, जानिए कैसे करें इसे हल्का
शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी है इस चीज का सेवन