मुंबई में एक 20 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लड़की ने एक ऑटो ड्राइवर पर रेप का आरोप लगाया है। लड़की के प्राइवेट पार्ट में सीजेरियन ब्लेड और पत्थर के टुकड़े मिले, जिसे इलाज के दौरान डॉक्टर ने निकाला। मुंबई पुलिस ने आरोपी रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए पूरा मामलाजानकारी के मुताबिक होश में आने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि रेप करने के बाद ऑटो वाले ने उसके प्राइवेट पार्ट में ब्लेड और पत्थर डाला। इस मामले में अब पुलिस का कहना है कि लड़की गलत बयान देकर पुलिस को भरमाने में लगी हुई है। उसने अपने प्राइवेट पार्ट में खुद से ब्लेड डाला था।
इस वजह से बोला झूठपुलिस का कहना है कि लड़की ने अपने माता-पिता की डांट से बचने के लिए इतना बड़ा झूठ बोला। लड़की एक ऑटो वाले के साथ अरनाला बीच गई हुई थी। पहचान पत्र न होने के कारण गेस्ट हाउस में दोनों नहीं रुक सके। इस वजह से दोनों को बीच पर ही रुकना पड़ा। अँधेरे का फायदा उठाकर लड़के ने उसके साथ रेप किया और भाग गया। लड़की वहाँ से नालासोपारा रेलवे स्टेशन पहुंची। उसे डर था की घर वाले मारपीट करेंगे तो उसने मेडिकल से सीजेरियन ब्लेड खरीदा और अपने प्राइवेट पार्ट में डाल दिया।
You may also like
पटना में एकतरफा प्यार का भयावह 15 साल की छात्रा 7 दिन बाद बरामद, आरोपी गिरफ्तार
कांतारा ने तोड़ा 'बाहुबली' व 'सालार' का रिकॉर्ड; आमिर-रजनीकांत की इन फिल्मों को भी पीछे छोड़ा
सगी मां पर डोल गया बेटे का दिल,` शराब का चढ़ा सुरूर तो… फिर मिली ऐसी खौफनाक सजा!
What Is IRCTC Scam In Hindi: क्या है आईआरसीटीसी घोटाला?, लालू यादव, राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी के लिए इस मामले में आज का दिन है अहम
मौसम में फिर आया बदलाव, महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर से बारिश की संभावना