पति और पत्नी का रिश्ता प्यार और भरोसे की दीवार पर टीका रहता है। यदि दोनों में से कोई भी बेवफाई करता है तो रिश्तों के इस घर को ढहते हुए देर नहीं लगती है। जब कोई पति किसी गैर-महिला से अफेयर चलाता है तो पत्नी गुस्से से लाल हो जाती है। कुछ पति की पिटाई कर देती है तो कुछ तलाक दे देती है। लेकिन ऐसा आमतौर पर तभी होता है जब पति रियल लाइफ में किसी गैर-महिला से प्यार करे। लेकिन क्या होगा यदि आपका पति सपने में किसी महिला संग रोमांस करे। क्या तब भी आप पति को कोई सजा देंगी?
सोते हुए पति पर डाला खौलता पानीआज हम आपको एक ऐसी महिला से मिलाने जा रहे हैं जिसने अपने पति को सपने में गैर महिला से रोमांस करने की बहुत बड़ी सजा दी। उसका पति नींद में मीठा सपना देखने लगा। किसी अन्य महिला से रोमांस की बातें नींद में बड़बड़ करने लगा। यह सुन महिला को इतना गुस्सा आया कि उसने अपने पति पर खौलता पानी डाल दिया। इससे वह बुरी तरह झुलस गया।
नींद में गैर महिला के सपने देख रहा था पतियह अनोखा मामला बोलिविया के ला पाज सिटी का है। यहां एक 45 साल का पति नींद में प्यारे-प्यारे सपने देख रहा था। हालांकि यह सपना देखते समय वह नींद में ही कुछ बोलने लगा। पत्नी के अनुसार उसका पति नींद में किसी महिला से अपने प्यार का इजहार कर रहा था। बस यही बात महिला को चुभ गई। वह सीधा किचन में गई और पानी उबालने लगी। इसके बाद उसने अपने सोते हुए पति पर उबलता पानी डाल दिया।
पहले आग लगाने की कोशिश कर चुकी है पत्नीखौलते पानी की वजह से पति बुरी तरह झुलस गया। उसकी पीठ, हाथ और पीठ के निचले हिस्से में जलन है। फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह पूरी घटना पति ने ही पुलिस को अस्पताल में बेड पर लेटे हुए सुनाई। ला पाज के स्पेशल क्राइम फाइटिंग फोर्स के डिप्टी डायरेक्टर जुआन जोस डोनियर ने मीडिया को बताया कि महिला पहले भी अपने पति के साथ ऐसी हरकत कर चुकी है। तब उसने शराब पीकर पति को आग लगाने का प्रयास किया था।
You may also like
Chor bazzar: इस शहर में हैं देश का सबसे बडा चोरˈ बाजार यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान
शेख हसीना के खिलाफ गवाही के लिए पूर्व आईजीपी को जबरन बनाया गया गवाह, अवामी लीग ने किया विरोध
चीन में 50 हजार किलोमीटर से अधिक ग्रामीण सड़कों का निर्माण और नवीनीकरण
पाकिस्तान में इंटरनेट बंद, कारोबार और सेवाएं ठप
रोजाना करें शादीशुदा महिलाएं ये काम पति की बदल जाएगी किस्मतˈ घरेलू दुःख होंगे दूर