भारत के टू-व्हीलर उद्योग ने अक्टूबर 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. इस महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री ने अब तक का सबसे ऊंचा रिकॉर्ड बनाया. बेहतर रूरल डिमांड और नए GST सुधारों के कारण बिक्री में बड़ा इजाफा देखने को मिला. कंपनी डीलरों ने कहा कि यह पिछला महीना हाल के वर्षों में सबसे अच्छा फेस्टिव सीजन रहा, जब बाइक और स्कूटर दोनों की बिक्री बढ़ी और इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) में भी लोगों की दिलचस्पी फिर से बढ़ी.
अक्टूबर 2025 में दोपहिया वाहनों की कुल रिटेल बिक्री 31,49,846 यूनिट्स रही. यह अक्टूबर 2024 के 27,75,578 यूनिट्स की तुलना में 51.76% की बढ़त थी. वहीं सितंबर 2025 में बिके 12,87,735 यूनिट्स की तुलना में महीना-दर-महीना (MoM) बिक्री में 144.60% की बड़ी छलांग लगी. इस साल के अब तक के आंकड़ों (YTD) के अनुसार भी दोपहिया सेगमेंट में पॉजिटिव ग्रोथ रही. कुल बिक्री 1,19,94,390 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के 1,06,49,288 यूनिट्स से 12.63% ज्यादा है.
जबरदस्त रही हीरो की बिक्रीHero MotoCorp ने सबसे ज्यादा बिक्री की और बाजार में 31.58% मार्केट शेयर हासिल किया. कंपनी ने 9,94,787 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल अक्टूबर 2024 में यह संख्या 5,77,678 यूनिट्स थी. कंपनी ने हाल ही में अपनी नई Hero Xtreme 160R (2026 मॉडल) लॉन्च की है, जिससे आने वाले महीनों में बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है.
होंडा की गाड़ियां भी जमकर बिकींदूसरे स्थान पर रही Honda Two-Wheelers, जिसकी बिक्री बढ़कर 8,21,976 यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल अक्टूबर 2024 की 5,56,209 यूनिट्स से काफी ज्यादा है. TVS Motors ने भी जोरदार प्रदर्शन किया. इसने 5,58,075 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 3,53,619 यूनिट्स था.
कम हुआ बजाज का मार्केट शेयरBajaj Auto की बिक्री बढ़कर 3,23,713 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की 2,31,048 यूनिट्स से ज्यादा है. हालांकि बिक्री बढ़ने के बावजूद इसका मार्केट शेयर थोड़ा घटकर 10.28% रह गया, जबकि पहले 11.13% था. माना जा रहा है कि खरीदार कंपनी की नई नेक्स्ट-जेन Chetak स्कूटर का इंतजार कर रहे हैं, जो फिलहाल टेस्टिंग के दौर में है और इसमें डिजाइन व फीचर अपडेट्स देखने को मिलेंगे.
रॉयल एनफील्ड ने किया कमालRoyal Enfield ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसकी बिक्री 98,163 यूनिट्स से बढ़कर 1,44,615 यूनिट्स हो गई. इसी तरह Suzuki Motorcycle की बिक्री भी अच्छी रही, उसने 1,07,107 यूनिट्स से बढ़ाकर 1,35,715 यूनिट्स की रिटेल बिक्री दर्ज की.
You may also like

AUS vs IND: टी20 सीरीज में गेंद और बल्ले से छोड़ी छाप, वॉशिंगटन सुंदर को ड्रेसिंग रूम में मिला खास अवॉर्ड

क्या है 'प्रोजेक्ट फायरवॉल', जो अमेरिका में दे रहा भारतीय स्टूडेंट-वर्कर्स को सिरदर्दी? यहां समझें

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों की मदद करने वाले 2 एसपीओ बर्खास्त, सोपोर में बड़ा तलाशी अभियान

मजेदार जोक्स: तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?

मौलाना ने महिलाओं को दी नसीहत, बोले- मोबाइल ने घरों से बरकत और सुकून छीन लिया




