UP News: अमरोहा के कार्तिक अग्रवाल की फोटो देखकर परिवार हैरान और परेशान है. किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर बेटे ने इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया?
UP News: अमरोहा की हसनपुर तहसील में रहने वाले कपड़ा व्यापारी दीपक अग्रवाल और ममता अग्रवाल के एकलौते बेटे कार्तिक अग्रवाल की फोटो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हैं. फोटो में कार्तिक इस्लाम अपनाते हुए और युवती के साथ निकाह पढ़ता हुआ दिख रहा है.
हैरानी की बात ये है कि युवक के परिवार को इसकी कोई भी जानकारी नहीं थी. मामले का खुलासा परिवार में तब हुआ, जब निकाह पढ़ते हुए कई फोटो परिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से मिले. बेटे को इस हाल में देख परिवार वाले सन्न रह गए. बताया जा रहा है कि कार्तिक का पिछले कुछ सालों से एक मुस्लिम युवती से प्रेम संबंध था. अब कार्तिक ने हैदराबाद जाकर उसके साथ निकाह पढ़ लिया और अपना धर्म परिवर्तन करके इस्लाम भी अपना लिया.
परिवार रहा है हिंदू संगठनों मेंहैरानी की बात ये भी है कि कार्तिक अग्रवाल जिस परिवार से संबध रखता है, वह पूरा परिवार हिंदू संगठनों में काफी सक्रिय है. युवक के दादा अपने समय में क्षेत्र के बड़े हिंदूवादी चेहरे थे. युवक के ताऊ हिंदूवादी संगठनों में पदाधिकारी हैं. युवक के परिवार का जुड़ाव राम जन्मभूमि आंदोलन से भी काफी रहा है. ऐसे में बेटे की इस हरकत ने परिवार को हिला कर रख दिया है.
मां-बाप ने लगाए हैं बहू पर आरोपकार्तिक के माता-पिता दीपक अग्रवाल और ममता अग्रवाल ने अपनी बहू पर ही आरोप लगाया है. माता-पिता का आरोप है कि उनकी बहू ने ही उनके बेटे को लव जिहाद में फंसाया है. लव जिहाद में फंसाकर ही उसने निकाह किया है. फिलहाल परिवार बेटे को बचाए जाने और उसे वापस लाने की गुहार लगा रहा है. परिवार ने तहसील दिवस पर जाकर अधिकारियों से मुलाकात करके मामले की शिकायत की है.
You may also like
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस दे किया आमेर किले का दीदार, सीएम भजनलाल ने किया स्वागत
सुल्तानपुर के किशोरी से जौनपुर के 5 नाबालिग लड़कों ने किया रेप, पीड़िता की हालत गंभीर, सभी आरोपी गिरफ्तार
2025 में शुरू होगी आमिर खान की 'महाभारत', कई डायरेक्टर्स होंगे शामिल
राजस्थान के हनुमानगढ़ में बड़ा हादसा टला, बस में आग से मची भगदड़, सभी यात्री सुरक्षित
New Honda SP 160 Launched: Sporty Look, Upgraded Features & Excellent Mileage in Budget Segment