Nude Video Call Scam: बेंगलुरु की रहने वाली महिला के अंजान व्यक्ति की फॉलो रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने पर कुछ ऐसा हुआ जिसे जान आप परेशान हो जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
बेंगलुरु: क्या आप सोशल मीडिया पर है? क्या आप भी बिना जाने किसी अनजान व्यक्ति की फॉलो रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेते हैं? अगर हां तो, ‘ठहरिए’, क्योंकि ऐसा करना आप पर महंगा पड़ सकता है. जी हां बेंगलुरु में रहने वाली 34 साल की मेघना (नाम बदला हुआ) के साथ अंजान व्यक्ति की फॉलो रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने पर कुछ ऐसा हुआ, जिसे जान आप अंजान व्यक्ति की फॉलो रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने से पहले 100 बार सोचेंगे. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
दरअसल, बेंगलुरु के टी. दसरहल्ली में रहने वाली 34 साल की मेघना एक महिला संगठन की अध्यक्ष हैं. मेघना महिलाओं के कल्याण और न्याय के लिए काम करता है. मेघना को रात के करीब 11:45 बजे फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. यह रिक्वेस्ट ‘लवली अर्चना’ नाम के प्रोफाइल से थी. प्रोफाइल पिक्चर में उनकी एक सहकर्मी की तस्वीर थी जो चित्रदुर्ग जिले से थीं. मेघना को लगा कि यह उनकी दोस्त का ही अकाउंट है इसलिए उन्होंने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली.
कॉल कर प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा
कुछ ही पलों बाद उसी अकाउंट से उन्हें एक वीडियो कॉल आया. मेघना ने कॉल उठा लिया. लेकिन कॉल उठाते ही मेघना के होश उड़ गए. स्क्रीन पर एक अजनबी पुरुष था जो पूरी तरह नग्न था और जानबूझकर अपने प्राइवेट पार्ट दिखा रहा था. मेघना डर गईं और तुरंत कॉल काट दिया. पास ही मौजूद उनके पति को उन्होंने फोन थमा दिया. लेकिन वह शख्स रुका नहीं. उसने बार-बार कॉल किया और फेसबुक पर अश्लील तस्वीरें भेजीं. मेघना के पति ने जब एक वीडियो कॉल उठाकर उससे बात करने की कोशिश की तो वह चुप रहा. इसके बाद उसने तुरंत भेजी गई तस्वीरें डिलीट कर दीं.
पुलिस में की शिकायत दर्ज
मेघना ने उस अकाउंट को फेसबुक पर ब्लॉक कर दिया लेकिन वह आदमी मेघना की तस्वीर को अपनी प्रोफाइल पिक्चर बना लिया और व्हाट्सएप पर नंबर 9003490931 से कॉल और मैसेज शुरू कर दिए. 9 जुलाई को उसने फिर से मेघना को कॉल और मैसेज किए. आखिरकार मेघना ने हिम्मत जुटाई और पुलिस में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. अब पुलिस उस शख्स की पहचान और स्थान का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
You may also like
एशिया में UG-PG के लिए सबसे बेस्ट देश कौन सा है? चौंकाने वाला है नाम, भारत से इसकी दूरी भी जान लें
AFG vs BAN 2nd T20: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
गलत तरीके से पका रहे दाल हैं` 90 फीसदी लोग, थाली में आने से पहले कम हो जाती है ताकत, जान लें सही तरीका
महात्मा गांधी पर बात करना 'सूरज को दीया दिखाने जैसा'- राजपाल यादव
'कफ सिरप में जहरीले रसायन मौजूद नहीं', डीजीएचएस ने उपयोग के लिए परामर्श किया जारी