सड़क दुर्घटना को लेकर एक ऐसी ही खबर सामने आई जिसे पढ़कर लोगों की आंख में खुशी के आंसू आ जाएंगे।सड़क पर तड़पती रही लड़की: रोज की तरह ही एक लड़की सड़क पार करते हुए जा रही थी तभी उसका एक्सीडेंट हो गया।वह सड़क फर गिरी पड़ी रही। कितने ही लोग उस सड़क से गुजर रहे थे, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की।
एक टैक्सी वाले की नजर उस पर पड़ी और वह उसे इस हालत में नजरअंदाज नहीं कर पाया। टैक्सी वाले ने फौरन लड़की को उठाया टैक्सी में डाला और अस्पताल ले गया। यह घटना यूपी के सहारनपुर की है जहां एक टैक्सी ड्राइवर ने लड़की की जान बचाई। टैक्सी ड्राइवर का नाम राजवीर है। राजवीर जब लड़की को लेकर अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टर ने कहा कि लड़की का ऑपरेशन करना पड़ेगा और उसमें दो लाख का खर्च आएगा। राजवीर के पास सोचने का समय नही था उसने फौरन अपनी टैक्सी बेच दी और ढाई लाख रुपए ले आया।
बता दें कि राजवीर की टैक्सी ही उसकी रोजी रोजगार थी। टैक्सी चलाकर ही वह अपने परिवार का पेट पालता था औऱ हाल ही में उसने अपने लिए नई टैक्सी खरीदी थी। टैक्सी बेचकर उसने लड़की की जान बचाई और फिर ठीक होने के बाद लड़की अपने घर चली गई।
ड्राइवर भाई को दिया सम्मान: लड़की जब पूरी तरह से ठीक हुई तो उसने राजवीर के घर जाने का मन बनाया। जब वह पता करके उसके घर पहुंची तो लड़की ने बता. कि उसकी पढ़ाई पूरी होने वाली है और उसका कॉन्वोकेशन है। लड़की का नाम आसिमा था। आसिमा ने कहा कि राजवीर को उसके इस खुशी के मौके पर आना होगा। राजवीर की घर की हालत ठीक नहीं थी उसने टैक्सी बेच दी थी, फिर भी वह आसिमा को मना नहीं कर सका। जब आसिमा के बुलाने पर राजवीर अपनी बूढ़ी मां के साथ यूनिवर्सिटी पहुंचा तो सबसे पीछे जाकर बैठ गया। कार्यक्रम शुरु हुआ औऱ राष्ट्रपति ने सबसे पहला नाम आसिमा का बुलाया। आसिमा को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाना था। आसिमा मेडल लेने के बजाए अपने मुंहबोले भाई राजवीर के पास गई और कहा कि इस गोल्ड मेडल का हकदार मेरा भाई है और अपने साथ हुआ सारी घटना को बताया। लोगों को जब यह बात पता चली तो वह भावूक हो गए।
आसिमा ने अपने भाई को एक टैक्सी दे दी और उसके साथ रहने भी लगीं। इस तरह से हमें भी एक अच्छे नागरिक और भले आदमी की तरह जरुरत पड़ने पर किसी की भी मदद कर देनी चाहिए।
You may also like
अक्षय तृतीया 2025 पर ऑफर्स की बौछार: जियो, फोनपे, तनिष्क, मालाबार गोल्ड लेकर आए जबरदस्त डील्स
Army Agnieer Bharti 05: खुशखबरी! अग्निवीर भर्ती के लिए इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, 10वीं पास योग्यता 〥
पाकिस्तान को क्यों लगता है कि भारत 24 से 36 घंटों में कर सकता है फ़ौजी कार्रवाई?
Power Outage in Udaipur on April 30: Pratapnagar GSS-Connected Areas to Be Affected
दुनिया ने ऐसा कोनसा जानवर है जो पूरी जिंदगी पेड़ पर लटका है ,जानें यहाँ 〥