गुजरात के राजकोट शहर के सिविल अस्पताल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक महिला मरा हुआ सांप लेकर अस्पताल आई और डॉक्टर से कहा, ‘इस सांप ने कल रात मुझे काटा’ है. यह सुनकर डॉक्टर भी चौंक गए.
दुर्गाबेन चौहान नाम की इस महिला का कहना है कि घर में जब वह रात को सो रही थी तभी उसके बिस्तर में सांप घुस गया. जब वह सुबह उठी तो उसे घटना के बारे में पता चला. चूंकि वह इस बात से पूरी तरह बेखबर थी कि सांप ने उसे डसा है या नहीं, इसलिए उसने नमक खाया.
महिला को नमक का टेस्ट नमकीन की जगह मीठा लगा. फिर महिला ने मिर्च खाई तो उसे मिर्च का स्वाद तीखे की जगह जगह मीठा लगा. अपने स्वाद में इस बदलाव को देख महिला घबरा गई. उसे लगा कि सांप ने काट लिया है. इसके बाद महिला ने 108 नंबर पर फोन कॉल किया.
डॉक्टर भी हैरान रह गए
108 एंबुलेंस आते ही महिला को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. अस्पताल जाने से पहले महिला ने सांप को एक बैग में पैक किया और अस्पताल साथ ले गई. अस्पताल पहुंचकर उसने बैग खोलकर सांप को डॉक्टर को दिखाया और कहा, ‘इस सांप ने मुझे काटा है, मेरा इलाज करो.’
महिला द्वारा लाए गए मरे हुए सांप को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. तुरंत ही उन्होंने महिला का इलाज शरू कर दिया. फिलहाल, महिला पूरी तरह स्वस्थ है.
You may also like
एनएसई का ग्रे मार्केट में धमाल, शेयर नई ऊंचाई पर, मार्केट कैप से शीर्ष 11 में शामिल
दौसा में विधायक ने थाने पहुंचकर हेड कांस्टेबल को फटकारा, SP से फोन पर कहा- इसे तुरंत सस्पेंड या लाइन हाजिर करो
PM मोदी के 'रगों में सिंदूर' वाले बयान पर अशोक गहलोत का पलटवार, बोले- 'राहुल गांधी पहले ही बता चुके थे इनकी...'
'Put Pakistan In FATF Grey List Again': पाकिस्तान को फिर एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में डालने की भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की मांग, असदुद्दीन ओवैसी ने सऊदी अरब में दिया आतंकियों से गठजोड़ का सबूत
ब्रह्मांड की उत्पत्ति के बारे में पता लगाने की वैज्ञानिकों में अनोखी होड़