Next Story
Newszop

द सिरसा स्कूल के खिलाड़ी अश्वनी व खनक सिंगला ने ताईक्वांडो में जीता सिल्वर मैडल

Send Push

Himachali Khabar

रतिया (फतेहाबाद) में 23 से 25 मई2025 को हुई दूसरी केडेट एंड जूनियर हरियाणा स्टेट ताईक्वांडो चैंपियनशिप में हरियाणा में सिरसा स्थित द सिरसा स्कूल के खिलाड़ी अश्वनी व खनक सिंगला ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मैडल जीतकर अपना व स्कूल का नाम रोशन किया। 

द सिरसा स्कूल निदेशिका व प्रिंसीपल मनीषा गोदारा ने दोनों खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। मनीषा गोदारा ने कहा कि द सिरसा स्कूल आधुनिक व संस्कारित शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी युवाओं को बेहतर अवसर उपलब्ध करवा रहा है, ताकि विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपना भाग्य आजमाकर अपना भविष्य स्वर्णिम बना सकें। 

इस अवसर पर जूनियर विंग की हैड कंवलजीत कौर विर्क ने कहा कि खेलों में भी करियर की अपार संभावनाएं है। द सिरसा स्कूल विद्यार्थियों की रूचि के अनुरूप सभी खेलों के बेहतरीन कोच व संसाधन उपलब्ध करवाकर विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी पारंगत बना रहा है, ताकि विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपना, स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन कर सकें।

Loving Newspoint? Download the app now