Ank Jyotish: अंक ज्योतिष के अनुसार हर मूलांक व्यक्ति के स्वभाव, सोच और भाग्य को प्रभावित करता है. खासतौर पर विवाह के समय लिए गए सात फेरे कुछ मूलांक वालों की किस्मत को पूरी तरह बदल देते हैं. ऐसे लोग शादी के बाद न सिर्फ भाग्यशाली बनते हैं बल्कि उनके जीवन में खुशहाली और प्रगति भी बढ़ जाती है. आइए जानते हैं कि मूलांक 7 वाले लोग शादी के बाद इतने लकी क्यों माने जाते हैं.
मूलांक 7 वाले लोग कौन होते हैं?
जिनका जन्म किसी भी माह की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 7 होता है. इन पर केतु ग्रह का प्रभाव प्रमुख रहता है. स्वभाव से ये गहरे विचारों वाले, आध्यात्मिक और रहस्यमयी होते हैं. इनका अंतर्ज्ञान काफी प्रबल होता है, लेकिन अक्सर ये अकेले रहना पसंद करते हैं.
शादी से जुड़ी किस्मत
मूलांक 7 वालों के लिए विवाह का बंधन किसी वरदान से कम नहीं माना जाता. शादी के बाद उन्हें भावनात्मक सहारा और स्थिरता मिलती है. जीवनसाथी इनके भाग्य को जगाने का माध्यम बनता है. पार्टनर का सहयोग मिलने पर ये अपनी ऊर्जा को करियर और लक्ष्यों पर केंद्रित कर पाते हैं. यही वजह है कि विवाह के बाद इनकी किस्मत पूरी तरह से बदल जाती है.
करियर में तरक्की
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, विवाह के बाद 7 मूलांक वालों की स्थिरता और आत्मविश्वास बढ़ता है. जीवनसाथी सौभाग्य लाता है, जिससे नौकरी या व्यवसाय में प्रगति होने लगती है. यही वजह है कि इस मूलांक वालों की किस्मत शादी के बाद पलटती है.
लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब मूलांक 7 वाले लोगों को सहारा देने वाला साथी मिल जाता है, तब ये अपनी ऊर्जा पूरी तरह करियर और व्यक्तिगत लक्ष्यों की ओर लगा पाते हैं. शादी के बाद इनकी नौकरी और बिजनेस में तेजी से तरक्की होती है.
आत्मविश्वास और सामाजिकता
अंक ज्योतिष शास्त्र के जानकारों की मानें तो मूलांक 7 वाले शादी के बाद जीवनसाथी का सहयोग इनकी झिझक और एकांतप्रियता को कम करता है. ये अधिक आत्मविश्वासी और सामाजिक बनते हैं, जिससे नए अवसर मिलते हैं.
You may also like
Rajasthan: कफ सिरप पर डॉक्टर का चौंकाने वाला खुलासा, टेस्ट के लिए ली दवा, 3 घंटे रहे बेहोश
Honeymoon Destination- भारत के सबसे लोकप्रिय हनीमून डेस्टिनेशन, जानिए इनके बारे में
राजस्थान में शहरी विकास को नई दिशा, भजनलाल सरकार के प्रयास से 18 लाख लोग होंगे लाभान्वित
India vs AUS Series- BCCI ने टेस्ट के बाद वनडे से भी रोहित शर्मी से छिनी कप्तानी, जानिए कैसा रहा कप्तान के रूप में हिटमैन का सफर
जयपुर के SMS अस्पताल में रोबोटिक तकनीक से किडनी ट्रांसप्लांट, मां ने बेटे को दिया जीवनदान