बिहार में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की खुद की किडनैपिंग की FIR को झूठा बता रही है और पुलिस से मदद की गुहार लगा रही है. वायरल वीडियो की पड़ताल में पता चला कि वीडियो में दिख रही लड़की गोरौल थाने के मलिकपुरा की रहने वाली है. लड़की के पिता ने कुछ दिन पहले गोरौल थाने में बेटी की किडनेपिंग की FIR दर्ज कराई थी.
FIR दर्ज होने के बाद लड़की ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पहले तो GOT MARRIED… का STATUS डाला. फिर वीडियो और तस्वीरें डाल कर खुद को बालिग भी बताया और पिता पर परेशान करने का आरोप लगाया. लड़की ने खुद के किडनैप होने की FIR के बाद पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
सोशल मीडिया के इस वीडियो में लड़की एक लड़के के साथ दिख रही है. लड़की बता रही है कि उसने अपनी मर्जी से लड़के से शादी की है और वो खुश है. वायरल वीडियो में लड़की अपने पसंद के लड़के से शादी की बात बता घरवालों से परेशान नहीं करने का गुहार लगाती दिख रही है.
FIR और उसके बाद वायरल हुए इस वीडियो से मामला प्रेम प्रसंग और उससे जुड़ा विवाद का प्रतीत होता है. फिलहाल पुलिस के पास किडनैपिंग की दर्ज FIR और FIR के बाद ये वायरल वीडियो है. लड़की वीडियो वायरल करने के बाद गायब भी है. देखना होगा कि पुलिस वायरल वीडियो में दिखने वाली लड़की की पूरी कहानी का सच कब तक सामने ला पाती है.
You may also like
पत्ती तोड़ने या पानी ना मिलने पर दर्द से चीखते हैंˈˈ पौधे इन जानवरों को सुनाई देती हैं आवाज़
काशीपुर स्कूल गोलीकांड: छात्र लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, फिर टीचर के मार दी गोली
इंडिया 'ए' के लिए खेल सकते हैं रोहित शर्मा, सामने आया बड़ा अपडेट
Shreyas Iyer : श्रेयस अय्यर होंगे टीम इंडिया के कप्तान? BCCI का नया प्लान, वर्ल्ड कप से पहले होगा ऐलान
IBPS Clerk 2025: 10277 पदों पर बैंक क्लर्क भर्ती के लिए आज अंतिम अवसर, यहां जाने अप्लाई प्रोसेस से लेकर शुल्क तक सबकुछ