WhatsApp Incognito Mode: यदि आप मैसेजिंग और चैटिंग के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. व्हाट्सएप लगातार अपने यूजर्स की प्राइवेसी को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स ला रहा है. अब खबर है कि कंपनी Meta AI चैट्स के लिए Incognito Mode पर काम कर रही है. यह फीचर गूगल क्रोम के इनकॉग्निटो मोड या सफारी के प्राइवेट ब्राउजिंग की तरह काम करेगा और यूजर्स को पूरी तरह गोपनीय बातचीत करने की सुविधा देगा.
WhatsApp का नया Incognito Modeफीचर ट्रैकर WABetaInfo ने के इस फीचर की जानकारी दी है. फीचर ट्रैकर के अनुसार, WhatsApp एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.28.1 में इनकॉग्निटो मोड फीचर पर काम कर रहा है. यह फीचर Meta AI चैटबॉट से बातचीत को पूरी तरह प्राइवेट बना देगा. इसमें पूछे गए सवाल या बातचीत की हिस्ट्री सेव नहीं होगी, जिससे यूजर्स बिना डर के किसी भी टॉपिक पर सवाल कर सकेंगे.
कैसे काम करेगा फीचरइनकॉग्निटो मोड ऑन करने पर Meta AI चैट्स का कोई डेटा न तो ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल होगा और न ही यूजर एक्सपीरियंस पर्सनलाइज करने के लिए. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, जब यूजर चैट विंडो से बाहर निकलेगा तो उसके द्वारा पूछे गए सभी सवाल अपने-आप डिलीट हो जाएंगे. इस तरह यह फीचर संवेदनशील टॉपिक्स पर सवाल करने के लिए सुरक्षित विकल्प होगा.
यूजर्स के लिए कंट्रोल और अलर्टइनकॉग्निटो मोड को ऑन करते समय एक प्रॉम्प्ट दिखाएगा जिसमें चेतावनी दी जाएगी कि No personalisation, no history, and no memory उपलब्ध नहीं होंगे. यानी हर बार चैट पूरी तरह नई होगी और पिछली बातचीत सेव नहीं होगी. इसका ऑप्शन चैट विंडो में दिखेगा जहां अभी बातचीत शुरू करने या पुरानी चैट देखने का विकल्प होता है.
WhatsApp के अन्य AI फीचर्सहाल ही में रिपोर्ट्स आई थीं कि WhatsApp Meta AI के लिए Voice Chat Mode भी टेस्ट कर रहा है. बीटा वर्जन 2.25.21.21 में कुछ टेस्टर्स को यह फीचर दिया गया था. इसके जरिए यूजर्स Meta AI के साथ टू-वे वॉइस चैट कर सकेंगे और ज्यादा पर्सनलाइज्ड अनुभव ले पाएंगे.
You may also like
IND vs WI 2025: पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI का समीकरण तैयार ये खिलाड़ी पक्के, यहाँ देखे लिस्ट
औरैया में बेमौसम बारिश और तेज हवाओं से फसलें बर्बाद, किसान मदद की आस में
Net Worth Of Elon Musk: एलन मस्क ने बना दिया रिकॉर्ड, 500 बिलियन डॉलर नेटवर्थ वाले दुनिया के पहले शख्स बने
दर्शकों के बिना होगा क्रिकेट मैच, रिफंड होंगे टिकट के पैसे, यह है वजह
राजघाट पर बापू को नमन, विजयघाट पर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि; PM मोदी बोले– गांधीजी के आदर्शों ने मानवता को नई राह दिखाई