‘न उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन’, जगजीत सिंह की गज़ल की लाइन दिल में उतर जाती है, प्यार के मामले में ये लाइन सही साबित होती हैं. जब किसी को प्यार होता है तो न वह उम्र की सीमा देखता है न जन्म का बंधन देखता है. इस गज़ल के बोल को सच साबित करता हुआ मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर से सामने आया है, जहां 4 बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई. महिला का 5 सालों से रिश्तेदार के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
बस स्टैंड पर पति और बच्चों को चकमा देकर महिला वहां से फरार हो गई.
11 साल पहले हुई थी शादी
छतरपुर के रहने वाले राजाराम की शादी रामदेवी से हुई थी. दंपती की चार बेटियां है, जिनमें से दो दादा-दादी के पास गांव पर रहती है तो वहीं दो बेटियां उसके साथ दिल्ली में रहती थीं. राजाराम पिछले 9 सालों से दिल्ली में रहकर मजदूरी कर रहा था. उसकी पत्नी रामदेवी का पिछले 5 सालों से सुनील श्रीवास नाम के रिश्तेदार के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
बस स्टैंड से हुई फरार
घटना गुरुवार सुबह 5 बजे छतरपुर बस स्टैंड की है, राजाराम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दिल्ली से गांव लौट रहा था. जब परिवार बस स्टैंड पहुंचा तो रामदेवी ने पति को बच्चों को टॉयलेट ले जाने के लिए कहा. जब राजाराम बच्चों के साथ वापस लौटा, तो पाया की पत्नी प्रेमी सुनील के साथ फरार हो गई. वह अपने साथ 24 हजार रुपए नकद और खाते में रखे 50 हजार रुपए भी ले गई.
पति ने शिकायत दर्ज कराई
जब पति ने पत्नी के मायके में संपर्क किया तो माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटी उनके लिए मर चुकी है, वह वहां नहीं आई है. इसके बाद राजाराम ने शाम 5 बजे सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने कहा कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं पति राजाराम का कहना है कि वह अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे जमा कर रहा था, उस पैसे को पत्नी लेकर भाग गई है.
You may also like
दुनिया की वो अजीब जगह जहां लगता हैं दुल्हनों काˈ बाजार, प्याज-टमाटर की तरह खरीद सकते हैं बीवी
मध्य प्रदेश में ट्रेन यात्रा के दौरान युवक की ठंड से मौत
बार-बार पेशाब जाने से हैं परेशान? तो अपनाएँ यह उपायˈ नहीं लगाएंगे टॉयलेट के चक्कर
RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2025: Apply for 6500 Vacancies
दिल्ली यमुना बाजार इलाके में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी