Oppo का जल्द एक नया स्मार्टफोन मार्केट में धमाकेदार एंट्री कर सकता है, हाल ही में Oppo Reno 15 Pro Max की कीमत और फीचर्स से जुड़ी जानकारी लीक हो गई है जिससे इस बात का पता चला है कि इस अपकमिंग फोन को आखिर किस कीमत में उतारा जा सकता है. आइए आपको बताते हैं कि इस फोन में कौन-कौन सी खूबियां दी जा सकती हैं.
Oppo Reno 15 Pro Max Price in India (लीक)स्मार्टप्रिक्स ने टिप्सटर योगेश बरार के साथ मिलकर कथित ओप्पो रेनो 15 प्रो मैक्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन को लीक किया है. टिप्सटर के अनुसार, ओप्पो रेनो 15 प्रो मैक्स की भारत में कीमत 55 हजार रुपए हो सकती है. इस ओप्पो फोन को 2025 के अंत तक चीन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
उम्मीद है कि यह हैंडसेट 2026 की शुरुआत में भारत सहित अन्य बाजारों में भी उपलब्ध होगा. याद दिला दें कि मौजूदा Oppo Reno 14 Pro 5G को 49,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था और इस फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 54999 रुपए है.
Oppo Reno 15 Pro Max Specifications (उम्मीद)- डिस्प्ले: ओप्पो रेनो 15 प्रो मैक्स में 6.78 इंच 1.5K फ्लैट LTPO OLED स्क्रीन दी जा सकती है जो 1 हर्ट्ज से 120 हर्ट्ज तक के अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है.
- चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- बैटरी: 6500 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी जा सकती है.
- ऑपरेटिंग सिस्टम: इस ओप्पो फोन को आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 16 पर आधारित ColorOS 16 के साथ उतारा जा सकता है.
- कैमरा सेटअप: फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 200 मेगापिक्सल सैमसंग HP5 प्राइमरी कैमरा होगा. साथ में 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और एक अल्ट्रावाइड सेंसर भी दिया जा सकता है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल कैमरा होने की उम्मीद है.
- कनेक्टिविटी: इस फोन में वाई-फाई 7 और एनएफसी सपोर्ट दिया जा सकता है, इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है.
You may also like
Kerala High Court On Waqf Board: 'एक दिन ताजमहल और लाल किला को भी अपना बता देंगे', मुनंबम जमीन विवाद में केरल हाईकोर्ट ने वक्फ बोर्ड के कदम को हड़पने की रणनीति भी कहा
राजस्थान: हनीट्रैप में फंसा अलवर का मंगत सिंह, ISI के लिए जासूसी करते समय गिरफ्तार
30mm की पथरी हो या गांठ हो बरसों` पुरानी ये देसी साग कर देगा जड़ से साफ। डॉक्टर भी रह गए हैरान
दिल्ली के प्रदूषण से निपटने में आप भी बन सकते हैं हिस्सेदार, सरकार लाई 'इनोवेशन चैलेंज', जानें कैसे दे सकते हैं आइडिया
युद्ध विराम के बाद फिलिस्तीनियों ने उत्तरी गाजा की ओर फिर लौटना शुरू किया : संयुक्त राष्ट्र