Family Id Card Yojana In UP : उत्तर प्रदेश शासन ने फैमिली आइडी कार्ड परियोजना शुरू कर दी गई है। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। यह फैमिली कार्ड 12 अंकों का होगा। इसमें पूरे परिवार का ब्योरा रहेगा। सहायक विकास अधिकारी पंचायत व ग्राम सचिवों को इसे बनवाने के लिए लक्ष्य दिया गया है। इसके जरिये पात्र परिवारों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इससे उनको काफी सहूलियत मिलेगी।
ग्राम पंचायतों में जिन परिवारों का राशन कार्ड नहीं बना है। उनको अब घबराने की जरूरत नहीं है। शासन ने ऐसे परिवारों की एक फैमिली आइडी कार्ड बनवाने के लिए ब्लॉक के ग्राम सचिव व पंचायत सहायक को जिम्मेदारी दी है। इन लोगों का काम है कि जिन परिवारों का राशन कार्ड नहीं बना है उनको कोई दिक्कत न हो। इसलिए आइडी कार्ड के बारे में जानकारी दी जा रही है।
इन लोगों को दी जा रही प्राथमिकता
राशन कार्ड न रखने वाले परिवार फैमिली आइडी में पंजीयन कर सकते हैं। पंचायत सचिवों को लक्ष्य दिया गया है। प्रतिदिन इसका सत्यापन हो रहा है। दिव्यांग विधवा पेंशन धारक व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्राथमिकता दी जा रही है।
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर पंजीयन कर सकते हैं। इसके लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। एक परिवार एक पहचान फैमिली आइडी योजना के तहत परिवारों का लाइव डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। प्रत्येक परिवार के पास फैमिली आइडी होना चाहिए जो परिवारों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने का माध्यम बनेगा। नवंबर से कार्ड बनना शुरू हुआ है। अब तक लगभग दो सौ फैमिली आइडी कार्ड बन चुका है।
जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे ने बताया कि फैमिली आइडी कार्ड बनाया जा रहा है। इसके लिए सचिवों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इसकी मानीटरिंग भी हो रही है।
खास बातें
17 ब्लाक है जनपद भर में
1148 ग्राम पंचायतें जिले में
17 बीडीओ की हुई है तैनाती
197 सचिव कर रहे हैं मानीटरिंग
1024 से अधिक सहायिकाओं की तैनाती
25 लाख से अधिक आबादी है जनपद भर की
You may also like
राजगढ़ः44 आरोपितों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने का लिया संकल्प
सिंधु घाटी सभ्यता और सिंधु नदी से जुड़ी है हमारे देश की पहचान: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
इन 5 सब्जियों को जहर बना देता है प्रेशर कुकर, पकाने से पहले जान लें ये बातें. वरना धड़ाम से गिरेगा शरीर ⤙
महिला वैज्ञानिक ने परिवार के 5 सदस्यों की हत्या की, धीमे जहर से ली जान
पेट में जाते ही पथर बन जाती हैं ये 5 चीजें, खाने से पहले 100 नहीं, 1000 बार सोच लें! सिर्फ ऑपरेशन है इसका इलाज ⤙