Kangana Ranaut: जब कोई हीरो और हीरोइन किसी फिल्म में साथ काम करते हैं तो उनके बीच एक बॉन्डिंग अपने आप बन जाती है, लेकिन कुछ मामले ऐसे भी होते हैं जहां चीजें बेहतर होने की बजाय और खराब हो जाती हैं. शाहिद कपूर और कंगना रनौत भी ऐसे ही को-स्टार निकले।
तो चलिए आगे जानते हैं, बहती नाक के साथ शाहिद कपूर ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को किस किया लेकिन एक्ट्रेस को उल्टी क्यों करनी पड़ी।
बहती नाक के साथ किया किसबता दें की 2017 में दोनों को विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म ‘रंगून’ में साथ काम करने का मौका मिला, लेकिन शूटिंग के दौरान कई ऐसी चीजें हुईं, जिसके कारण प्रमोशन के दौरान शाहिद कपूर और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) दोनों एक-दूसरे से काफी परेशान नजर आए।
कहा जाता है कि शाहिद और कंगना के बीच अनबन एक किसिंग सीन को फिल्माते समय शुरू हुई थी. इस सीन की खूब चर्चा हुई थी. लेकिन शाहिद की बहती नाक दोनों के बीच परेशानी की वजह बन गई! इस किसिंग सीन को फिल्माते समय कंगना ने शाहिद की ‘नाक बहने’ की शिकायत की थी।
शहीद की मूंछों से डरी Kangana Ranautएक इंटरव्यू में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शाहिद को किस करने के अपने अनुभव के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “मुझे फिल्म में अंतरंग दृश्य करना पसंद नहीं है। उन्हें शूट करना सबसे मुश्किल होता है। आप किसी के साथ सामान्य रिश्ता रखते हैं और अचानक आप एक-दूसरे को किस कर रहे होते हैं।
शाहिद की बड़ी मूंछें डरावनी थीं। यह कोई अप्रिय बात नहीं थी, बल्कि एक अलग स्तर की त्रासदी थी। जब मैंने उनसे इसके बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने वैक्स का इस्तेमाल किया था और उनकी नाक बह रही थी।
किसिंग सीन की शूटिंगजब शाहिद कपूर से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ किसिंग सीन की शूटिंग के अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ भी याद नहीं है। शाहिद ने कहा, “मुझे कुछ भी याद नहीं आ रहा है. मैं तो खाली हो गया यार।
अगर यह कीचड़ में था, तो यह कीचड़ था।” बाद में शाहिद ने कंगना पर झूठ बोलने और चुंबन दृश्य के बारे में कहानियाँ गढ़ने का आरोप लगाया।
You may also like
अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी, क़तर और सऊदी अरब क्या बोले?
P. Chidambaram On Operation Blue Star: चिदंबरम ने ऑपरेशन ब्लू स्टार का ठीकरा सेना, पुलिस, इंटेलिजेंस और नौकरशाही पर फोड़ा; बोले- सिर्फ इंदिरा गांधी को दोषी नहीं ठहरा सकते
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर,पाकिस्तान ODI और T20I सीरीज से बाहर हो सकता है धाकड़ खिलाड़ी
700 साल पुरानी मंदिर जहां हनुमान जी की` मूर्ति खाती है लड्डू पीती है दूध और जपती है राम नाम
कैंसर और हार्ट अटैक जैसी 10 बीमारियों से` बचाती है रम। बस पीने का सही तरीका सीख लो