Next Story
Newszop

Royal Enfield की कौनसी बाइक सस्ती होगी और कौनसी महंगी? GST 2.0 से होगा असर

Send Push

इंडिया में GST 2.0 लागू होने के बाद मोटरसाइकिलें सस्ती होने जा रही हैं, लेकिन 350 सीसी से ऊपर इंजन वाली बाइक्स पर टैक्स बढ़ाया गया है. इन बाइक्स पर अब ज्यादा GST लगेगा. देश में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का अलग ही क्रेज है. कंपनी के पोर्टफोलियो में 350cc इंजन से शुरू होने वाली बाइक्स हैं. इसलिए जानना दिलचस्प होगा कि रॉयल एनफील्ड की बाइक्स महंगी होंगी या सस्ती होंगी?

इन बाइक्स पर घटेगी कीमत

रॉयल एनफील्ड सबसे मशहूर मोटरसाइकिल ब्रांड्स में से एक है. कंपनी पर GST 2.0 का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. कंपनी की 350cc से कम इंजन वाली बाइक्स जैसे हंटर 350, क्लासिक 350, मीटिओर 350, बुलेट 350 और गोअन क्लासिक 350 पर अब जीएसटी कम हो गया है. इसकी वजह से ये बाइक्स पहले से सस्ती हो जाएंगी और नए खरीदारों व राइडर्स के लिए ज्यादा किफायती बनेंगी.

बाइक इंजन अनुमानित कीमत कटौती (रुपए में)
Hunter 350 349cc 14,990
Classic 350 349cc 20,000
Meteor 350 349cc 20,000
Bullet 350 349cc 17,000
Goan Classic 350 349cc 23,500

ये बाइक्स होंगी महंगी

दूसरी ओर रॉयल एनफील्ड की कुछ बड़ी बाइक्स महंगी हो जाएंगी. इसका असर ये होगा कि हिमालयन 450, गेरिल्ला 450, स्क्रैम 440 और 650cc सीरीज जैसी मोटरसाइकिल्स पर अब ज्यादा जीएसटी देना होगा. इससे इनकी कीमत बढ़ जाएगी. इस बदलाव का असर बिक्री और अलग-अलग सेगमेंट्स की मांग पर पड़ेगा.

बाइक इंजन अनुमानित कीमत बढ़ोतरी (रुपए में)
Himalayan 450 452cc 25,650
Guerrilla 450 452cc 21,510
Scram 440 443cc 18,720
Super Meteor 650 648cc 33,480
Shotgun 650 648cc 33,030
Interceptor 650 648cc 27,859
Classic 650 648cc 30,294
Bear 650 648cc 31,100

किस बाइक पर कितनी होगी GST

350cc से कम इंजन वाली बाइक्स पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है. रॉयल एनफील्ड की लगभग 87% बिक्री इसी सेगमेंट से होती है. दाम घटने से अब ये बाइक्स और भी ज्यादा सस्ती हो जाएंगी. खासकर पहली बार खरीदने वाले और रोजाना चलाने वाले लोगों के लिए खरीदना आसान होगा. दूसरी ओर कंपनी की 400cc से ऊपर वाली बाइक्स जैसे हिमालयन, गेरिल्ला, स्क्रैम और 650cc सीरीज जैसे इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल GT पर जीएसटी 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है. अब प्रीमियम और एडवेंचर-टूरर बाइक लेने वाले ग्राहकों को खरीदारी की योजना बनाते समय इस बढ़ी हुई कीमत को ध्यान में रखना होगा.

Loving Newspoint? Download the app now