लहसुन बोने का देसी जुगाड़ तेजी से वायरल हो रहा है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । चलिए आपको वीडियो की मदद से दिखाते हैं की बिना मेहनत के कैसे लहसुन आसानी से बोया जा सकता है-
लहसुन बोने का काम होगा आसानलहसुन की खेती किसानों के लिए मुनाफे वाली फसल है। लेकिन लहसुन की बुवाई करने में किसानों को बड़ी मेहनत करनी पड़ती है। पहले कलियों को अलग करना पड़ता है, उसके बाद मिट्टी में उन्हें दबाया जाता है और मिट्टी से हल्का ढका जाता है। इन सब में लंबा समय लग जाता है और बड़ी देर तक किसानों को जमीन पर बैठकर बुवाई करनी पड़ती है। लेकिन आजकल बाजार में भी बुवाई की मशीन आ गई है मगर आप चाहे तो घर पर भी जुगाड़ करके मजबूत मशीन बना सकते हैं और उसे सालों साल इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो चलिए आपको बताते हैं यह जुगाड़ बनाने में किन चीजों की जरूरत होगी और वीडियो की मदद से बनाने का तरीका भी जानेंगे।
लहसुन बोने का जुगाड़लहसुन बोने के इस जुगाड़ को बनाने के लिए लोहे के रॉड यानी की छड़ की जरूरत होगी। जिसे 2 इंच के करीब टुकड़ों में काटना है और सिरे वाले हिस्से को घिसना है। उसके बाद साइकिल के पहिए के बीच वाले हिस्से की जरूरत पड़ेगी। किसी पुरानी साइकिल के पहिये के लोहे को ले सकते हैं। इस जुगाड़ को बनाना कैसे हैं और इसे इस्तेमाल कैसे करना है इसके क्या फायदे हैं इन सब चीजों के बारे में आप नीचे लगे वीडियो में देख सकते हैं। यह वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है। इससे किसानों को बड़ी मदद मिली है।
Video में देखे कैसे बनाएंनीचे लगे वीडियो में इस जुगाड़ को बनाने का पूरा प्रोसेस दिखाया गया है। लेकिन इसे किसी एक्सपर्ट के रहते ही बनाएं जिन्हें लोहे का काम करना आता हो। इसमें बताया गया है कि पहले छड़ो को छोटे हिस्सों में काटा जाता है। एक तीन फीट के छड में तीन दो इंच के छड़ जोड़े जाते हैं। ऐसे 9 से 10 बनाए जाते हैं और फिर साइकिल के पहिए के चारों तरफ जोड़ दिए जाते हैं। ठंडा होने के बाद इसे इस्तेमाल किया जाता है। जमीन पर इस साइकिल के पहिए को घुमाया जाता है। जहां पर गड्ढे बनते हैं वहां पर लहसुन के बीजों को रोपा जाता है।
You may also like
Best Recharge Plan:₹579 में पाएं 56 दिन की वैलिडिटी, रोजाना अनलिमिटेड डेटा और कॉल्स, ये हैं टॉप 4 ऑप्शन
शौच के दौरान शरीर का ये खास पॉइंट दबाएं, बाहर निकलकर बोलेंगे – आज सब साफ हो गया ˠ
पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम में पैसा करें दोगुना, जानें कैसे 5 लाख बनेंगे 10 लाख!
Colonel Sofia Qureshi: जानें कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में, इतनी पढ़ी-लिखी
दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में ठाणे जिला ने पहला स्थान लेकर राज्य में बाजी मारी