आम तौर पर खाने पीने की चीजों को अगले दिन तक सुरक्षित रखने के लिए हम फ्रिज का इस्तेमाल करते है. जैसे यदि पहले दिन खाना बच जाए तो उसे अगले दिन तक ताजा और ठंडा रखने के लिए हम उसे फ्रिज में रख देते है. इसी तरह गुंथे हुए आटे को अगले दिन इस्तेमाल करने के लिए भी हम उसे फ्रिज में रख देते है. बरहलाल इससे आपका समय तो जरूर बच जाता है, पर साथ ही इससे आपके घर में भूत प्रेतों को आने का निमंत्रण भी मिल जाता है.
जी हां ये सब सुन कर आपको थोड़ा अजीब तो लग रहा होगा, पर ये सच है. दरअसल फ्रिज में गूँथ कर रखा हुआ आटा उस पिंड के समान होता है, जो पिंड मृत्यु के बाद मृतात्मा के लिए रखे जाते है. गौरतलब है, कि यदि आपको गुंथा हुआ आटा फ्रिज में रखने की आदत पड़ जाए तो वो भूत इस पिंड का भक्षण करने के लिए आपके घर में प्रवेश करना शुरू कर देते है, जो मृत्यु के बाद पिंड पाने से वंचित रह जाते है.
बता दे कि इस तरह से भूत प्रेत फ्रिज में रखे इस पिंड से तृप्ति पाने की कोशिश करते है. इसके इलावा आपके लिए ये भी जान लेना जरुरी है, कि जिन घरो में ये आदत होती है, वहां किसी न किसी तरह के रोग, शोक, क्रोध और आलस्य का प्रवेश रहता ही है.
इसके साथ ही शास्त्रों में भी ये कहा गया है, कि बासी भोजन भूत के समान होता है. ऐसे में इस भोजन को ग्रहण करने वाला व्यक्ति जीवन में रोग और परेशानियों से घिरा रहता है.
You may also like

सिंह साप्ताहिक राशिफल 4 नवंबर से 9 नवंबर 2025 : खर्च पर कंट्रोल करें, सेहत का ध्यान रखना होगा

श्रीमन नारायण नारायण हरि हरि भजन | Shriman Narayan Narayan Hari Hari Lyrics

कल का मौसम 04 नवंबर 2025: मौसम का बदलेगा मिजाज, दिल्ली-NCR में छाएंगे बादल, उत्तराखंड में बर्फबारी की आशंका... वेदर अपडेट

मुन्नार घुमने गई पर्यटक ने सुनाई उत्पीड़न की कहानी, वीडियो वायरल हुआ तो हरकत में आई केरल पुलिस

प्रतापगढ़ के एसओ कंधई ने की सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना, मामले में एसपी ने ले लिया ये एक्शन




