Next Story
Newszop

1978 में जो हुआ, क्या अब 2025 में होगा? दिल्ली में यमुना के विकराल रूप से दहशत, UP से लेकर झारखंड तक बारिश का अलर्ट

Send Push

देश भर में बारिश कहर ढा रही है. दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक आसमान से आफत की बारिश बरस रही है. लगातार हो रही बरसात और हरियाणा से पानी छोड़े जाने के बाद देश की राजधानी में यमुना का जलस्तर 207.48 मीटर है. 1978 के रिकॉर्ड स्तर 207.49 मीटर के करीब यमुना का मौजूदा जलस्तर है. यमुना का ये जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. यानी दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

वहीं आज भी दिल्ली में आंधी के साथ बरसात देखने को मिल सकती है. पांच सितंबर को दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही मध्यम बारिश हो सकती है. छह और सात तारीख को भी दिल्ली में आंधी के साथ बारिश रह सकती है, जबकि आठ और नौ तारीख को आसमान में बादल रह सकते हैं.

image

यूपी में सात सिंतबर तक बारिश

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बरसात हो रही है. इससे मौसम सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, सात सितंबर तक राज्य में बारिश का दौर जारी रहने वाला है. इस दौरान राज्य के अलग-अलग जिलों में बरसात देखने को मिल सकती है. आज पश्चिमी और पूर्वी भाग के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पांच सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में बारिश हो सकती है. 6 और 7 सितंबर को पश्चिमी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर ही बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

बिहार-झारखंड में कैसा रहेगा मौसम?

बिहार में आज कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. आज पश्चिम चंपारण, सीवान, बेगसराय, पटना, गया जी, औरंगाबाद और कैमूर समेत कुल 19 जिलों में हल्की से मध्यम जबकि शेष 19 जिलों में बेहद हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. 6 सितंबर से अच्छी बारिश हो सकती है. झारखंड में रांची समेत राज्य के अलग-अलग भागों में बारिश हो रही है. कल तक कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है. आज 3 जिलों पश्चिमी सिंहभूम, गुमला और सिमडेगा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

एमपी-राजस्थान में बरसेंगे बादल

एमपी में तीन दिन तक भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के कई जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है. धार, बुरहानपुर, मंडला, बालाघाट, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, अलीराजपुर और खरगोन समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट है. राजस्थान में अगले दो दिनों तक बारिश रह सकती है. फिर राज्य में बरसात की रफ्तार धीमी पड़ सकती है. इन दो दिनों में पूर्वी राजस्थान के सभी जिलों में बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में बारिश का प्रभाव कम रह सकता है.

पंजाब में बारिश का अलर्ट

पंजाब में एक बार फिर बरसात को लेकर अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. राज्य के कई जिलों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. पठानकोट और गुरदासपुर जिले में ऑरेंज, जबकि जालंधर,अमृतसर, रूपनगर और फतेहगढ़ साहिब, नवांशहर, कपूरथला, होशियारपुर, लुधियाना, मोहाली और तरनतारन में येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.

पहाड़ों पर कैसा रहने वाला है मौसम?

मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में येलो अलर्ट के बाद भी कई स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश के चार जिलों कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर के कुछ इलाकों में आज बारिश का यलो अलर्ट है. अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है.

Loving Newspoint? Download the app now