उत्तर प्रदेश के सीतापुर ज़िले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दिल्ली की रहने वाली पूजा मिश्रा नाम की महिला ने पुलिस स्टेशन के अंदर ही अपनी कलाई काट ली. यह कदम उसने तब उठाया जब उसके प्रेमी और पति के भतीजे आलोक मिश्रा ने उसके साथ रिश्ता तोड़ने से मना कर दिया.
उत्तर प्रदेश के सीतापुर ज़िले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दिल्ली की रहने वाली पूजा मिश्रा नाम की महिला ने पुलिस स्टेशन के अंदर ही अपनी कलाई काट ली. यह कदम उसने तब उठाया जब उसके प्रेमी और पति के भतीजे आलोक मिश्रा ने उसके साथ रिश्ता तोड़ने से मना कर दिया. NDTV में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद पुलिस स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई और घायल महिला को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया.
सूत्रों के मुताबिक, पूजा की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के मेडिकल सेंटर में रेफ़र कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली से सीतापुर तक पहुंची प्रेम कहानीजानकारी के अनुसार, पूजा मिश्रा मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं और उनकी शादी ललित कुमार मिश्रा से हुई थी. उनके दो बेटे हैं, जिनकी उम्र क्रमशः सात और छह वर्ष है. परिवार के काम में मदद के लिए जब ललित ने अपने भतीजे आलोक मिश्रा को दिल्ली बुलाया, तब से पूजा और आलोक के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगीं.
कहा जाता है कि आलोक, पूजा से 15 साल छोटा है. कुछ ही महीनों में दोनों के बीच गहरा रिश्ता बन गया. लेकिन जब इस प्रेम संबंध की भनक ललित को लगी, तो उसने आलोक को तुरंत दिल्ली से वापस भेज दिया.
पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने चली गई पूजापति से विवाद के बाद पूजा ने अपने दोनों बच्चों को छोड़ दिया और बरेली चली गई, जहां वह करीब सात महीने तक आलोक के साथ लिव-इन में रही. हालांकि, इस बीच दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ने लगा. कुछ समय बाद आलोक ने रिश्ता खत्म कर अपने गांव सीतापुर लौटने का फैसला कर लिया.
थाने में बुलाकर समझौता कराने की कोशिशजब पूजा भी सीतापुर पहुंच गई, तो दोनों के बीच विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस ने उन्हें थाने बुलाया. थाने में बातचीत के दौरान आलोक ने साफ शब्दों में कह दिया कि अब वह पूजा के साथ रिश्ता नहीं रखना चाहता. यह सुनते ही पूजा ने अपना आपा खो दिया और जेब से ब्लेड निकालकर अपनी कलाई काट ली. यह नज़ारा देखकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी और लोग दंग रह गए.
हालत गंभीर, लखनऊ रेफ़रघायल अवस्था में पूजा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ के मेडिकल कॉलेज रेफ़र किया गया. फिलहाल, पुलिस ने घटना की पूरी रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक अधिकारी ने बताया, “थाने में विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन अचानक महिला ने अपनी कलाई काट ली. उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया है. आगे की जांच जारी है.”
You may also like

कैंसर होने से पहले कई बार शरीर में दिखते हैं ऐसे` लक्षण ना करें इग्नोर

Uttar Pradesh इस शहर में है एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा` बाजार, 50 रुपए में मिल जाता है लेडीज सूट

खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी फिदा। ये थी` दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस

अफगानिस्तान पर हमला करने से पहले अब दो बार सोचेगा पाकिस्तान, तालिबान ने तैनात किया रूसी हवाई कवच, मुनीर को मिलेगा जवाब

बलरामपुर : प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाला आरोपित गिरफ्तार





