साल 2047 यानी आजादी के 100 साल बाद भार में घर कैसे होंगे. यदि आपके मन में भी यह सवाल है तो CII और कोलियर्स की ताजा रिपोर्ट में इसका जवाब छिपा है. जानिए क्या कहती है रिपोर्ट.
2047 में कैसे होंगे घर
साल 2047 देश के लिए एक अहम पड़ाव है. देश की आजादी को 100 साल पूरे हो जाएंगे लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि 2047 के बाद आपका घर कैसा दिखेगा. कोलियर्स और CII की ताजा रिपोर्ट में इसकी एक झलक सामने आई है.
पर्यावरण फ्रेंडली घर
कोलियर्स और CII की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भविष्य में घर खरीदार केवल लोकेशन और कीमत नहीं बल्कि पर्यावरण फ्रेंडली और टेक्नोलॉजी में एडवांस घर को खरीदेंगे.
नेट जीरो बिल्डिंग्स
रिपोर्ट के मुताबिक 2047 तक ऐसी रिहायशी इमारतें बनेंगी जो नेट जीरो होंगी. इसका मतलब है कि इमारते जितनी ऊर्जा की खपत करेंगी, उतनी ही ऊर्जा पैदा करेंगी. सोलर पैनल इसका एक अच्छा उदाहरण है.
ग्रीन होम टेक्नोलॉजी
आम घर खरीदार इनोवेटिव सस्टेनेबल मटीरियल जैसे ईको फ्रेंडली ईंटें या पेंट और एडवांस ग्रीन होम टेक्नोलॉजी जैसे पानी बचाने या ऊर्जा बचाने वाली तकनीकों का इस्तेमाल बढ़ेगा.
ESG फोक्स्ड निवेश
रिपोर्ट के मुताबिक नए जमाने के घर खरीदारों की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक कार्बन फुटप्रिंट को कम करना होगा. इसके अलावा सरकारी प्रोत्साहनों और ESG (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) फोक्स्ड निवेश के कारण भी तेजी से बढ़ेगी.
स्मार्ट होम्स
कोलियर्स और CII की रिपोर्ट के मुताबिक टेक्नोलॉजी घरों में गहराई तक अपनी जड़ जमा लेंगी. भविष्य के घरों में स्मार्ट होम्स जैसे आवाज से कंट्रोल करने वाले डिवाइस और टेलीमेडिसिन जैसे तकनीकें आम हो जाएंगी.
You may also like

Box Office: 'द ताज स्टोरी' का निकला दम, यामी गौतम की 'हक' पर नोट बरसने शुरू, 'बाहुबली: द एपिक' बहुत पीछे छूटी

फैंस कब और कहां देख सकते हैं भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज? सब नोट कर लीजिए

बिहार विस चुनाव : सुशासन मॉडल फिर करेगा कमाल, नीतीश का 'गुड गवर्नेंस कार्ड' मारेगा बाजी!

प्रधानमंत्री आज उत्तराखंड दौरे में 8260 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

आरोप : शादी का झांसा देकर मुस्लिम युवक ने किया शारीरिक शोषण, दूसरी जगह शादी करने पर महिला ने दर्ज कराया मुकदमा




