Pati, Patni Or Woh: यूपी के संभल में 2 बच्चों की मां का अपने से 20 साल छोटे लड़के पर दिल डोल गया. इसके बाद उसने जो किया हैरान कर देने वाला था. चलिए आपको बताते हैं ये अजब-गजब मामला है क्या.
संभल: प्यार दीवाना होता है, मस्ताना होता है और उम्र से भी बेगाना होता है. जी हां उत्तर प्रदेश के संभल से एक मजेदार मामला सामने आया है. 2 बच्चे की मां अपने से 20 साल छोटे लड़के दिल लगा बैठी. प्यार में आकर औरत अजीबोगरीब कांड कर बैठी. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के संभल का है. यहां रहने वाली 2 बच्चे की मां के 20 साल छोटे आदमी से नैन लड़ गए. प्यार होने के बाद कई बार दोनों के बीच संबंध बने. फिर एक दिन अपनी दोनों बेटियों को लेकर उसी के घर मुरादाबाद के छजलैट गई और युवक से शादी रचा ली. ट्विस्ट तो तब आया जब पति अपनी बीवी को घर पर नहीं पाया. बाद में पति उसे खोजते-खोजते अपनी मां के साथ वहां पहुंचा तो अपनी पत्नी का रूप देखकर दंग रह गया. पत्नी की मांग में किसी और के नाम का सिंदूर था.
सास और महिला का पहला पति दंग
इसके बाद पति और सास ने महिला को खूब समझाया लेकिन उसने किसी की एक न मानी और उनके साथ जाने से साफ इनकार कर दिया. बता दें कि विवाहि महिला की एक 16 साल की और एक 13 साल की बेटी है. जिनको साथ लेकर वह छजलैट गांव में आ गई थी. फिर उसने युवक से शादी भी कर ली. शादी के बाद युवक ने विवाहिता को अपने साथ अपने घर शादी करके ले जाने की बात कही. साथ ही युवक ने बच्चों को भी अपनाने की बात कही. यह बात सुनकर पुलिस, सास और महिला का पहला पति दंग रह गए.
प्रेमी संग गई थाने…
टीवी नाइन कि रिपोर्ट के मुताबिक, शाम से रात तक थाने में विवाद चलता रहा. जिसके बाद महिला के परिवार के लोग भी संभल से छजलैट पहुंच गए. महिला ने वापस जाने से साफ इंकार कर दिया. वह दो बेटियों को लेकर प्रेमी के साथ चली गई. वहीं थक हारकर पति और सास भी वापस लौट गए. उधर लोग इलाके में इस केस की खूब चर्चा कर रहे हैं.
You may also like
IND vs WI: जायसवाल ने इस मामले में की कोहली की बराबरी, भारत ने पहले दिन बनाए 318 रन
धनतेरस पर भूलकर भी न दें किसी को उधार में ये चीजें, एक छोटी सी गलती करा सकती है भारी धन हानि!
सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के साथ ₹10 से कम के ये 4 Penny Stocks भी आज 15% तक चढ़े, जानिए नाम और रिटर्न
नफरत और तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं ओवैसी: यासिर जिलानी
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने बड़ी उपलब्धि की हासिल, मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड समीक्षा में टॉप