लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस में गुरुवार रात बड़ा हंगामा हो गया. यहां हावड़ा से हरिद्वार जा रही ट्रेन में जनरल टिकट लेकर स्लीपर कोच में बैठीं कुछ महिलाओं ने टीटीई से अभद्रता कर दी. सीट खाली कराने पहुंचे टीटीई पर महिलाओं ने हमला बोल दिया, गालीगलौज की और उसकी शर्ट फाड़ दी.
टीटीई दिवाकर मिश्र के अनुसार ट्रेन की स्लीपर बोगी एस-3 में टिकट चेक कर रहे थे. इसी दौरान एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शिकायत की कि कुछ लोग बिना टिकट सीट घेरकर बैठे हैं. सूचना मिलने पर टीटीई मौके पर पहुंचे और सीट खाली कराने को कहा. इतना कहते ही महिलाएं भड़क उठीं. उन्होंने पहले गालीगलौज की, फिर टीटीई की शर्ट फाड़ दी. टीटीई के मुताबिक, महिलाओं ने उन्हें पीटा और मुंह पर चाय भी फेंकी. झगड़े में उनकी सोने की चेन भी टूट गई.
रेलवे प्रशासन के अनुसार, महिलाएं जनरल टिकट लेकर स्लीपर कोच में सफर कर रही थीं, जो कि नियमों के खिलाफ है. विवाद के बाद महिलाओं को बाराबंकी स्टेशन पर ट्रेन से उतारा गया, लेकिन वे दोबारा जबरन उसी बोगी में सवार हो गईं. बाद में चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उन्हें नीचे उतारा गया.
लखनऊ: ट्रेन में महिलाओं का उत्पात
उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि टीटीई दिवाकर मिश्र के साथ दून एक्सप्रेस में महिला यात्रियों ने मारपीट की है. महिलाएं अनाधिकृत रूप से ट्रेन में यात्रा कर रही थीं. उनके खिलाफ चारबाग जीआरपी में तहरीर दी गई है, जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी.
You may also like
पश्चिम बंगाल : मिदनापुर में फिर लौटी मिट्टी के दीयों की रौनक, कुम्हारों में खुशी की लहर
त्योहारी निगरानी: 'ऑपरेशन सतर्क' में शराब तस्करी पर आरपीएफ का शिकंजा
इन्टरनेट पर वायरल हुई स्टेज पर डांस करते हुए देवर-भाभी की मस्ती, Viral Video देखकर लोग बोले - 'कमाल की बॉन्डिंग है'
मप्र की प्रीति यादव ने नेशनल U-23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता रजत पदक
घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल लगाने से` जुड़े हैं ये चमत्कारी प्रभाव