आजकल भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में “5-स्टार सेफ्टी रेटिंग” हर किसी की जुबान पर है. चाहे नई कार खरीदना हो या पुरानी कार से अपग्रेड करना हो, ग्राहक अब केवल माइलेज और लुक्स पर नहीं बल्कि सेफ्टी पर भी ध्यान देने लगे हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये 5 स्टार रेटिंग कार को मिलती कैसे है? क्रैश टेस्ट की प्रक्रिया क्या होती है और इसका मतलब असल जिंदगी में क्या है? चलिए आपको इन सब सवालों का जवाब बताते हैं.
क्रैश टेस्ट की प्रक्रिया क्या होती है
क्रैश टेस्ट क्यों होते हैं?क्रैश टेस्ट का मकसद ये जांचना होता है कि सड़क पर किसी दुर्घटना के समय कार अपने सवारियों को कितनी सेफ्टी दे सकती है. सड़क हादसों में हर साल लाखों लोग घायल या मौत का शिकार होते हैं. ऐसे में कार की मजबूती एयरबैग्स, सीट बेल्ट्स और दूसरे सेफ्टी कितने कारगर हैं, इसका आकलन ही क्रैश टेस्ट से होता है.
(फोटो- BNCAP) टेस्ट के बाद डमी (मनुष्यों जैसी डिवाइस) पर लगे सेंसर से डाटा लिया जाता है
कौन करता है ये टेस्ट?वैश्विक स्तर पर NCAP (New Car Assessment Program) नाम की एजेंसियां इन टेस्ट को करती है. भारत में हाल के सालों में Bharat NCAP शुरू किया गया है. इसके अलावा यूरोपियन NCAP, लैटिन NCAP और ग्लोबल NCAP भी प्रमुख संस्थाएं हैं जो विभिन्न बाजारों में बेची जाने वाली कारों की जांच करती हैं.
कैसे होती है क्रैश टेस्ट की प्रक्रिया?क्रैश टेस्ट में कार को अलग-अलग परिस्थितियों में टक्कर दी जाती है.
टेस्ट के बाद डमी (मनुष्यों जैसी डिवाइस) पर लगे सेंसर से डाटा लिया जाता है. ये डेटा बताता है कि इंसान के सिर, छाती, पैरों और रीढ़ की हड्डी को कितनी चोट लग सकती है. इसके आधार पर कार को स्कोर दिया जाता है.
- 0 से 1 स्टार: बेहद कम सेफ
- 2 से 3 स्टार: औसत सुरक्षा
- 4 स्टार: अच्छी सुरक्षा
- 5 स्टार: उच्चतम स्तर की सुरक्षा
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि 5 स्टार सेफ्टी का मतलब 100% सुरक्षित होना नहीं है. ये केवल बताता है कि कार दूसरे मॉडलों की तुलना में बेहतर सेफ्टी देती है. असली हादसों में स्पीड, टक्करसड़क की स्थिति भी बहुत मायने रखते हैं.
5-स्टार रेटिंग के बाद सेल तेजी से बढ़ जाती है
भारत में क्यों जरूरी है ये रेटिंग?भारत हर दिन हजारों लोगों का एक्सीडेंट होता है. ऐसे में ग्राहकों के लिए ये जानना जरूरी है कि उनकी कार सिर्फ दिखने में ही नहीं बल्कि सेफ्टी के मामले में भी मजबूत हो. यही वजह है कि टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा XUV300 जैसी कारों की बिक्री उनकी 5-स्टार रेटिंग के बाद तेजी से बढ़ी.
मारुति विक्टोरिस की शुरुआती कीमत लगभग 10.50 लाख रुपए से 19.99 लाख रुपए तक है
Maruti Victoris 5 स्टार रेटिंगहाल के दिनों में लॉन्च हुई मारुति विक्टोरिस को ग्लोबल एनसीएपी (न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है. मारुति विक्टोरिस की शुरुआती कीमत लगभग 10.50 लाख रुपए से 19.99 लाख रुपए तक है. इसमें सेफ्टी के तौर पर 6 एयरबैग, लेवल-2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा जबकि एबीएस और ईएसपी जैसे फीचर्स मिलते हैं.
You may also like
एक गाँव के एक जमींदार ठाकुर` बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा
घी, तेल से लेकर बिस्किट तक… पतंजलि के सभी सामान होंगे सस्ते
करोड़ों की कारें हेलिकॉप्टर और फार्महाउस` के मालिक MS धोनी लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यार
फिर पिटा पाकिस्तान…भारत ने 6 विकेट से जीता मुकाबला
Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अब ले दिया है ये बड़ा निर्णय, आज से 29 सितम्बर तक होगा ऐसा