अगली ख़बर
Newszop

ICC WORLD CUP FINAL: 25 साल लेकिन हार नहीं मानी भारतीय टीम, शेफाली-दीप्ती ने अफ़्रीकी को रौंद कर रख दिया,52 रन से चैंपियंन

Send Push

भारत और साउथ अफ्रीका आईसीसी वनडे विश्वकप फाइनल में एक बार फिर आमने-सामने हुए है. इस टूर्नामेंट में इतिहास रचना का समय आ चुका था. दोनों टीम पहली बार चैंपियंन बनती. भारतीय टीम ने टॉस गंवा दिया. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. भारतीय टीम अपने सपने पूरा करने के लिए पहले कदम रख दिया था और शेफाली वार्म ने बेहतरीन शुरुआत दिलायी. भारतीय टीम ने 50 ओवर तक खेला और 298 रन का लक्ष्य खड़ा किया.

जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने जबरदस्त लड़ाई लड़ी लेकिन भारत की बेटियों ने इस बार सपना साकार करने को तैयार थी. आईसीसी वनडे विश्वकप 2025 फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हरकार पहली बार विश्वकप का खिताब जीत कर अपने नाम किया.

शेफाली वर्मा ने पहले बल्ले से खूब कुटा, शतक से भी चूकी

भारतीय टीम का इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करने हुए अफ्रीकी टीम के सामने 299 रन का टारगेट रखा. पारी की शुरुआत शेफाली और स्मृति मंधाना बल्लेबाजी के लिए उतरे. दोनों ने मिलकर भारत को शानदार शुरुआत मिली. भारतीय टीम को पहला झटका 104 रन पर लगा और स्मृति ने 45 रन बनाकर आउट हुई . शेफाली वर्मा ने 78 गेंद में 87 रनों की धुआंधार पारी खेली. हालांकि, वह शतक लगाने से चूक गईं. उअंत में दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष ने दमदार बैटिंग कर स्कोर 300 के करीब पहुंचाया. हालांकि, अंतिम 5 ओवर में टीम इंडिया सिर्फ 36 रन ही बना सकी. और भारतीय टीम 300 के पार नहीं जा सकी.

बल्ले के बाद गेंद से शेफाली ने मचाया कोहराम, दीप्ती ने की अफ़्रीकी खिलाड़ियों की बोलती बंद

लक्ष्य का पीछा करने उतारी साउथ अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की हालाँकि विकेट नहीं गंवाया लेकिन भारतीय टीम गेंदबाजी ने भी कसी हुई गेंदबाजी की वजह से रन नहीं लुटा रहे थे. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान लॉरा वुल्वार्डट ने सबसे अधिक 101 रन बनाए. लौरा ने 98 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का जड़ा जबकि एनी डर्कसन ने 35 रन बनाए. सुने लुस 25 रन बनाकर आउट हुईं. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सबसे अधिक 5 विकेट चटकाए जबकि शेफाली वर्मा ने दो विकेट लिए.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें