गाजियाबाद, 28 मई . आगामी कैलाश मानसरोवर यात्रा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव पर्यटन, सांस्कृतिक एवं धर्मार्थ कार्य विभाग, मुकेश मेश्राम ने गाजियाबाद स्थित कैलाश मानसरोवर भवन, इंदिरापुरम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
गौरतलब है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा इस वर्ष 11 जून 2025 से 26 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी. इस महत्त्वपूर्ण तीर्थ यात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए गाजियाबाद स्थित यह भवन एक प्रमुख पड़ाव बनता है. निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने विशेष रूप से यात्रियों के ठहरने, खान-पान, स्वच्छता, चिकित्सा, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, और शौचालयों की साफ-सफाई जैसी मूलभूत आवश्यकताओं पर बल दिया.
मेश्राम ने भवन परिसर की साफ-सफाई, स्वच्छता एवं समग्र सौंदर्यकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि सभी कमरों और शौचालयों को स्वच्छ रखा जाए तथा सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों – जैसे एसी, पंखा, कूलर और लाइट आदि की समुचित जांच कर ली जाए ताकि वे सुचारू रूप से कार्य करें. उन्होंने शुद्ध पेयजल एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने पर भी विशेष जोर दिया. निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने यह भी निर्देश दिया कि राजकीय निर्माण निगम द्वारा भवन में कराए जा रहे निर्माण कार्यों को समयबद्ध व उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए.
उन्होंने भवन परिसर में हरित और अन्य सौंदर्यकरण के कार्यों को शीघ्र पूरा कराने पर भी बल दिया. निरीक्षण के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, एडीएम सिटी विकास कश्यप, पर्यटन अधिकारी सुरेश रावत, कैलाश मानसरोवर भवन के मैनेजर दिनेश गर्ग, पर्यटन निगम के अधिकारीगण एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे. सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान कोई कठिनाई न हो और वे पूरी श्रद्धा एवं शांति के साथ इस पवित्र यात्रा को सम्पन्न कर सकें.
–
पीकेटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल का नया एपिसोड: लूना और इलेक्ट्रा के बीच टकराव
जनरल हॉस्पिटल के नए एपिसोड में ड्रामा का उच्चतम स्तर
सेना प्रमुख आसिम मुनीर बोले- पाकिस्तान जल मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेगा
आज की स्कूल सभा के लिए महत्वपूर्ण समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और खेल की खबरें
RCB को 9 साल बाद फाइनल में पहुंचाने वाले रजत पाटीदार ने भरी हुंकार, फाइनल से पहले दे दी चेतावनी