गुवाहाटी, 1 अक्टूबर .
ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा भारत की महिला वनडे क्रिकेट में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं. दीप्ति ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीतू डेविड को पीछे छोड़ यह उपलब्धि हासिल की.
एसीए स्टेडियम, गुवाहाटी में खेले जा रहे महिला वनडे विश्व कप 2025 के उद्घाटन मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ दीप्ति ने यह उपलब्धि अपने नाम की. उन्होंने पहले श्रीलंका की Captain चामरी अटापट्टू को आउट किया और फिर कवेशा दिल्हारी को पवेलियन भेजते हुए वनडे में अपना 142वां विकेट लिया, जिससे उन्होंने नीतू डेविड (141) को पीछे छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने अनुष्का संजीवनी को आउट कर अपना विकेटों का आंकड़ा 143 तक पहुंचाया.
भारत ने यह मैच 59 रनों से जीता. दीप्ति का यह प्रदर्शन भारत की जीत में अहम साबित हुआ और उन्होंने एक बार फिर टीम के लिए अपनी अहमियत साबित की.
भारत के लिए महिला वनडे में सर्वाधिक विकेट
झूलन गोस्वामी – 255 विकेट (203 पारियां)
दीप्ति शर्मा – 143 विकेट (112 पारियां)
नीतू डेविड – 141 विकेट (97 पारियां)
नूशीन-अल-खादिर – 100 विकेट (77 पारियां)
राजेश्वरी गायकवाड़ – 99 विकेट (64 पारियां)
—————
दुबे
You may also like
अल्लू अर्जुन के छोटे भाई अल्लू सिरीश करेंगे सगाई, दादा की जयंती पर शेयर की खुशखबरी
नोएडा के पार्कों में रावण दहन पर प्रतिबंध का आदेश वायरल, आरडब्ल्यूए में मचा हड़कंप
कई दिनों की भारी बारिश के बाद लाओस में बाढ़
'लॉर्ड कर्जन की हवेली' में बीथोवन के संगीत के साथ ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर का अनोखा संगम, 10 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
उत्तर प्रदेश: नवरात्रि के समापन पर देवी मंदिरों में दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन