नई दिल्ली, 20 अप्रैल . भारत के फॉरेन एक्सचेंज (फॉरेक्स) बाजार का एवरेज डेली टर्नओवर 2024 में बढ़कर 60 अरब डॉलर हो गया है,जो कि 2020 के आंकड़े 32 अरब डॉलर से करीब दोगुना है.
यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बाली में 24वें एफआईएमएमडीए-पीडीएआई एनुअल कॉन्फ्रेंस में अपने संबोधन के दौरान दी.
भारत के फॉरेन एक्सचेंज बाजार का एवरेज डेली टर्नओवर बढ़ना देश के वित्तीय बाजारों की मजबूती को दिखाता है.
आरबीआई गवर्नर ने कहा, “बीते कुछ वर्षों में फॉरेक्स बाजार में बड़ा बदलाव आया है और यह एक मजबूत बाजार के रूप में उभरे हैं और फॉरेक्स मार्केट में एवरेज डेली टर्नओवर 2020 में 32 अरब डॉलर से बढ़कर 2024 में 60 अरब डॉलर हो गया है.”
उन्होंने आगे कहा कि केवल फॉरेक्स मार्केट में ही नहीं, बल्कि ओवरनाइट मनी मार्केट में भी विस्तार देखने को मिला है और एवरेज डेली वॉल्यूम 80 प्रतिशत बढ़कर 2024 में 5.4 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो कि 2020 में 3 लाख करोड़ रुपये पर थी.
इसके अलावा, समान अवधि में गवर्नमेंट सिक्योरिटी मार्केट में एवरेज डेली वॉल्यूम में 40 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है और इनकी वैल्यू 66,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.
वित्तीय बाजारों की भूमिका के बारे में बोलते हुए, मल्होत्रा ने कहा कि यह बाजार भारत की आर्थिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण हैं.
उन्होंने कहा कि अगर भारत को बदलाव के दौर में अपनी आकांक्षाओं को पूरा करना है, तो उसमें वित्तीय बाजारों की अहम भूमिका होगी. वित्तीय बाजार न केवल पूंजी जुटाने और परिसंपत्तियों का व्यापार करने के स्थान हैं, बल्कि आर्थिक विकास के प्रमुख प्रवर्तक भी हैं.
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बाद भी भारत के गवर्नमेंट सिक्योरिटी मार्केट स्थिर बने हुए हैं. वित्त वर्ष 2024-25 में केंद्र और राज्य सरकारों की सकल बाजार उधारी 24.7 लाख करोड़ रुपए रही है.
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे क्या सचमुच एक साथ आ सकेंगे?
OPPO A59 5G: Budget Powerhouse with 128GB ROM and Dimensity 6020 at an Affordable Price
अपने परिवार को अगर नहीं बनाना कंगाल, तो फौरन घर से बाहर कर दें ये 7 सामान ∘∘
तुलसी के पास इन 5 चीजों को रखना होता है अशुभ, चली जाती है घर की बरकत ∘∘
IPL 2025: पंजाब किंग्स ने RCB को दिया 158 रनों का लक्ष्य, कोई बल्लेबाज नहीं छोड़ पाया अपनी छाप