New Delhi, 17 अक्टूबर . सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जोहो के वैज्ञानिक और सह-संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने Friday को भारतीय शैक्षणिक संस्थानों और इनक्यूबेटरों के डीप-टेक इनोवेटर्स से India इनोवेट्स 2026 इनोवेशन शोकेस के लिए अप्लाई करने का आह्वान किया.
वेम्बू ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में India इनोवेट्स 2026 इनोवेशन शोकेस में आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख की भी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इस कायक्रम के लिए आवेदन करने की डेडलाइन 26 अक्टूबर रखी गई है. इसलिए आवेदकों को जल्द से जल्द आवेदन करना होगा.
पोस्ट में उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है कि दुनिया को India में हो रहे डीप-टेक कार्यों के बारे में बताया जाए!”
India इनोवेट्स 2026 अगले वर्ष जून में फ्रांस में आयोजित हो रहा है. इस आयोजन में होम-ग्रोन डीप टेक इनोवेशन को शोकेस किया जाएगा, जिसमें India के एजुकेशन इकोसिस्टम में बड़े पैमाने पर पोषित किए जा रहे अग्रणी उपक्रमों पर प्रकाश डाला जाएगा.
वेम्बू ने अपने social media पोस्ट पर इस इवेंट का एक वीडियो भी शेयर किया है.
India इनोवेट्स 2026 का शुभारंभ शिक्षा मंत्रालय ने किया है, जो टेक्नोलॉजी रेडीनेस लेवल 3-9 पर India के टॉप डीप-टेक इनोवेशन का एक ग्लोबल इनोवेशन शोकेस है.
इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में उद्योग जगत के नेताओं, निवेशकों, नीति निर्माताओं और सहयोगियों के समक्ष चुने गए 100 इनोवेशन को पेश किया जाएगा.
इसे उच्च शिक्षा संस्थानों और केंद्र द्वारा वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों में पोषित किए जा रहे India के रिसर्च एंड डेवलपमेंट समर्थित टेक्नोलॉजी इनोवेशन कौशल का प्रतिनिधित्व करने के लिए डिजाइन किया गया है.
चुने गए डीप-टेक वेंचर्स को अपने मूल्य प्रस्ताव को परिष्कृत करने, वैश्विक बाजारों और साझेदारियों तक पहुंचने और निवेश सुरक्षित करने के लिए रणनीतिक समर्थन मिलेगा.
आवेदक, शिक्षा मंत्रालय से जुड़े उच्च शिक्षा संस्थानों या सीएफटीआई रिसर्च लैब या प्री-इनक्यूबेटरों की स्टूडेंट-फैकल्टी टीमे, शिक्षा मंत्रालय से जुड़े टेक्नोलॉजी इनोवेशन या इनक्यूबेशन केंद्रों में इनक्यूबेट की गई टीमें, या इन संस्थानों से औपचारिक रूप से जुड़े उद्यम होने चाहिए.
अगर इनोवेशन किसी उद्यम में परिवर्तित हो गया है तो इकाई India में कानूनी रूप से पंजीकृत होनी चाहिए और भारतीय संस्थापकों के पास 51 प्रतिशत से अधिक इक्विटी होनी चाहिए.
–
एसकेटी/
You may also like
भारी बारिश से किसान परेशान, कर्ज माफी की पूरी होनी चाहिए मांग : अनिल देशमुख
सीबीआई ने पंजाब पुलिस के डीआईजी से जुड़े रिश्वत मामले में मारी रेड, नकदी-आभूषण समेत दस्तावेज बरामद
6 महीने में 23% रिटर्न देने वाली CEAT का Q2 में मुनाफा 52% से बढ़ा, रेवेन्यू, मार्जिन में भी तेजी, अब मंडे का इंतजार
अग्निवीर बनने के लिए युवाओं को तैयार करेगा खेल विभाग: रेखा आर्या
रिलायंस इंडस्ट्रीज का दूसरी तिमाही में एनुअल प्रॉफिट 10% बढ़ा, रेवेन्यू में भी 10% ग्रोथ, बाज़ार की उम्मीदों से कुछ कम रहा मुनाफा