मेरठ, 18 अगस्त . उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र स्थित भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल के साथ हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस घटना के विरोध में Monday को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक संगीत सोम टोल प्लाजा पहुंचे और वहां आयोजित पंचायत में हिस्सा लिया.
संगीत सोम ने टोलकर्मियों की गुंडागर्दी की कड़ी निंदा करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को जमीन पर बैठा दिया और कहा कि ऐसे मामलों में प्रशासन की जवाबदेही तय होनी चाहिए.
उन्होंने मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को मौके पर बुलाने और सेना के जवान के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
घटना 17 अगस्त की है, जब राजपूत बटालियन में तैनात जवान कपिल, कांवड़ यात्रा के बाद छुट्टी लेकर अपने गांव गोटका आए थे और ड्यूटी पर वापसी के दौरान भूनी टोल प्लाजा से गुजर रहे थे. भीड़ के कारण टोल पर देरी हो रही थी, जिस पर जवान कपिल ने टोलकर्मियों से जल्दी निकलने की बात कही. इसी बात पर विवाद बढ़ गया और टोलकर्मी जवान पर टूट पड़े.
जवान को बचाने पहुंचे उनके भाई शिवम को भी टोलकर्मियों ने पीटा. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
मेरठ एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सरूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जवान का मेडिकल भी कराया गया है.
एसएसपी विपिन ताड़ा ने कहा, “Sunday रात भूनी टोल प्लाजा पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति के साथ मारपीट होती दिखाई दी. जांच में पता चला कि वह व्यक्ति एक फौजी है, जो छुट्टी से ड्यूटी पर लौट रहा था. टोल पर कहासुनी के बाद टोलकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की. गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.”
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
ऊंट ने मालिक का सिर जबड़े में फंसा कर तरबूज कीˈ तरह तोड़ दिया 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर
योगी आदित्यनाथ: एक साधारण गांव से मुख्यमंत्री बनने की यात्रा
गाड़ी का नंबर डालकर कर सकते हैं फास्टैग रीचार्ज जान लेंˈ पूरा प्रोसेस
ये है दुनिया की सबसे अमीर और सुंदर क्रिकेटर 5 सालˈ में टूटी शादी। कम उम्र के खिलाड़ी से है संबंध
शिलाजीत का बाप है ये चाय, कई-कई रानियों को संतुष्ट करˈ देता था एक राजा, पैदा करता था सैंकड़ों बच्चे