Next Story
Newszop

नोएडा में बढ़ा बाढ़ का खतरा, फसल और झुग्गियां डूबी, सिंचाई विभाग की तीन टीमें कर रही हैं निगरानी

Send Push

नोएडा, 2 सितंबर . यमुना नदी में बढ़े जलस्तर की वजह से नोएडा के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. असगरपुर गांव के पास बने पुस्ता में पानी भरना शुरू हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और नदी से सटे पुस्ते पर रहने वाले लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में पुस्ता रोड पर पहुंचने लगे हैं.

गुलाब की खेती करने वाले कई किसानों की झुग्गियां पानी में डूबने लगी है और लोगों ने अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है. कई जगहों पर पानी का स्तर 8 से 10 फीट तक पहुंच चुका है. शाम तक जलस्तर और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और आपदा प्रबंधन विभाग ने भी एडवाइजरी जारी की है. नोएडा अथॉरिटी ने Monday देर रात तक गौशाला से करीब 800 गौवंश और अन्य मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया. डूब क्षेत्रों में बने फार्म हाउस पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं, जिनमें 8 से 10 फीट तक पानी भर गया है. इन फार्म हाउस में रह रहे कामगार और मजदूर भी अब सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हो गए हैं.

नोएडा के मंगरौली, याकूतपुर और झट्टा गांव बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. ग्रामीण अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और धीरे-धीरे सुरक्षित जगहों की ओर पलायन कर रहे हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिंचाई विभाग ने याकूतपुर में बाढ़ कक्ष स्थापित किया है और अफसर मौके पर डटे हुए हैं. सिंचाई विभाग और नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी लगातार आपसी समन्वय स्थापित कर हालात को संभालने में लगे हैं. डूब क्षेत्र की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

इसके लिए सिंचाई विभाग ने तीन टीमें बनाई हैं. जेसीबी मशीनों की मदद से बाढ़ का पानी रोकने के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, फिलहाल 86 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिसे धीरे-धीरे निकाला जा रहा है ताकि निचले इलाकों पर दबाव कम हो.

सिंचाई विभाग के एसडीओ पवन कुमार सारस्वत ने बताया कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है. विभाग की टीमें चौकसी बरत रही हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों की ओर चले जाएं.

पीकेटी/एसके/जीकेटी

Loving Newspoint? Download the app now