New Delhi/Patna, 29 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने Prime Minister को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टिप्पणी पर पलटवार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने India और बिहार के हर उस गरीब का खुलेआम अपमान किया है, जिसने Prime Minister Narendra Modi को वोट दिया.
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “राहुल गांधी ‘अपराधी’ की तरह बोलते हैं. राहुल गांधी ने मतदाताओं और भारतीय लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है.”
प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे Prime Minister Narendra Modi को लेकर टिप्पणी कर रहे थे.
सांसद राहुल गांधी Wednesday को बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने जनता से कहा, “अगर आप लोग Prime Minister से कहेंगे कि वोट के लिए ऐसा ड्रामा करो, वे कर देंगे. आप चुनाव तक उनसे कुछ भी करा सकते हैं. चुनाव के बाद Prime Minister आपको दिखाई नहीं देंगे.”
उन्होंने दिल्ली छठ पर्व को लेकर भी निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा, “Prime Minister ड्रामा कर रहे हैं कि मैं यमुना में नहाया हूं. वहां कोई यमुना नहीं, तालाब है. वे अपने स्विमिंग पूल में नहाने गए थे. उनको यमुना और छठ पूजा से कोई लेना-देना नहीं है. उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए.”
राहुल गांधी ने कहा, “बिहारियों का बिहार में कोई भविष्य नहीं है. ये आपकी सच्चाई है. नीतीश कुमार 20 साल से यहां Government चला रहे हैं. वह खुद को अति पिछड़ा बताते हैं. मुझे बताएं कि उन्होंने पिछले 20 वर्षों में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए क्या किया है. क्या आप ऐसा राज्य चाहते हैं जहां आपको कुछ न मिले? हमें ऐसा बिहार नहीं चाहिए. हमें ऐसा बिहार चाहिए जहां स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार हो.”
–
डीसीएच/वीसी
You may also like

Gold Silver Price: सोना 2600 और चांदी 6700 रुपये महंगी हुई, धातुओं की गिरावट पर लगे ब्रेक, जानें कितना हुआ आज का भाव

बिहार से यूपी की सियासत साध रहे सीएम योगी... अयोध्या राम मंदिर, कानून व्यवस्था, माफिया एक्शन पर जोर

10 करोड़ डॉलर खर्च, पंजशीर के शेर की बचाई जान...ताजिकिस्तान के आयनी एयरबेस से भारत की वापसी कितना बड़ा झटका

योगी सरकार ने भदोही को दी बड़ी सौगात, काशी नरेश पीजी कॉलेज बनेगा विश्वविद्यालय

बिहार चुनाव के बीच योगी से अचानक क्यों मिले निरहुआ? दिनेश लाल यादव ने CM से कर दी अहम मांग, जानिए




