थूथुकुडी, 11 अगस्त . पूर्व राज्यपाल और भाजपा की वरिष्ठ नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी बातों में अब कोई विश्वसनीयता नहीं रह गई है.
तमिलिसाई सुंदरराजन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी को झूठ बोलने और बिना इजाजत विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. वोटर लिस्ट जमा होने के दस दिन बाद तक किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई. वे अचानक इस मुद्दे को उठा रहे है. वे जो कह रहे हैं वह झूठ है, वे झूठ बोलते रहे हैं और झूठ बोलने के कारण उन्हें अदालत से भी फटकार सुननी पड़ी थी. झूठ बोलना उनकी आदत बन गई है.
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार को यह स्वीकार करना चाहिए कि तमिलनाडु में आने वाली कई परियोजनाओं का कारण केंद्र सरकार है. अब तक विदेश गए Chief Minister को अपनी रिपोर्ट प्रकाशित करनी चाहिए कि वे कौन सी परियोजनाएं लेकर आए हैं और फिर विदेश जाकर अन्य परियोजनाएं लाने की व्यवस्था करनी चाहिए.
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन पर हमला बोलते हुए कहा कि Chief Minister की खुशी बस छह महीने की है. उन्हें खुश रहने दो. पूरे तमिलनाडु में डीएमके की हार तय है. जनता से पूछो कि क्या वे मौजूदा सरकार के शासन से खुश हैं. डीएमके सरकार जनता की बुनियादी समस्याओं पर ध्यान नहीं देती. उनका काम बेबुनियादी मुद्दों को उठाना है. लोगों मौजूदा सरकार के कुशासन से परेशान है और वो एक विकल्प चाहते है.
उन्होंने कहा कि जो राजनेता कह रहे थे कि दक्षिण का क्षरण हो रहा है, उनमें से किसी ने भी दक्षिण का विकास नहीं किया है, लेकिन आज चाहे वह हवाई अड्डा हो या बंदरगाह, प्रधानमंत्री मोदी ने शानदार विकास किया है.
उन्होंने आगे कहा कि डीएमके की हार पूरे तमिलनाडु में होने वाली है. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि डीएमके को हराने का मन प्रदेश की जनता ने बना लिया है.
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
लखनऊ गर्ल असफिया खान की तेज रफ्तार SUV क्रैश में मौत, क्या ड्राइवर की गलती ने ली जान?
Rajasthan: पिता ने आखिर क्यों छपवादी जिंदा बेटी की शोक पत्रिका, कर दिया कुछ ऐसा काम की करना पड़ा....
शिवजी ने क्यों तोड़ा अपना वचन? द्रौपदी कोˈ 14 पतियों के बजाय मिले सिर्फ 5 पांडव असली वजह कर देगी हैरान
जयमाला की रस्म के बाद दुल्हन ने दुल्हेˈ को दी ताबड़तोड़ गालियाँ वजह जान कर बारातियों के होश उड़ गए
रक्षक बना भक्षक, सिपाही ने पत्नी की चाकू से गोदकर की हत्या